विदिशा। आगामी चुनाव को लेकर भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है दूसरे प्रदेशों के विधायक यहां की विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से मिलकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां के बारे में बता रहे हैं शमशाबाद विधानसभा में बिहार के पनिया जिले के बनमनखी विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने आज गुरुवार को सामुदायिक भवन कागपुर में भाजपा मंडल नटेरन की बूथ कमेटी की आज बैठक ली ! बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया ! मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी द्वारा प्रवासी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि का शाल श्रीफल से स्वागत किया ! ज्ञात हो की वह अपने आठ दिवसीय प्रवास पर आए हैं यहां पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने प्रत्येक बूथ कमेटी के अध्यक्ष से संवाद किया एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी से चर्चा की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के हित में कार्य करें और भाजपा सरकार के कल्याणकारियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें ! विधायक ऋ षि ने कहा कि नटेरन मंडल के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता की दम पर ही हम सरकार बनाते हैं हमारा प्रत्याशी व्यक्ति नहीं कमल का फूल होता है जिसको लेकर हम जमीन स्तर पर जाकर मेहनत करते हैं ! विधायक ऋषि ने कहा कि पार्टी के हित में काम करने वालों का हमेशा ख्याल रखा जाता है नटेरन मंडल के 69 मतदान केदो के अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी सह प्रभारी मंडल की कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों सभी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रवासी विधायक द्वारा सभी बरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया !इस अवसर पर शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्रीरूद्रप्रतापसिंह, विधानसभा सयोंजक प्रह्लाद सिंह यादव ,विस्तारक कृष्ण कुमार वैष्णव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी वरिष्ठ नेता बदन सिंह रघुवंशी ,पंडित लक्ष्मी नारायण तिवारी मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी मंडल प्रभारी योगेन्द्र सिंह सोलंकी महामंत्री संजय चौकसे अरविंद अहिरवार सहित सभी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !