भोपाल। भाजपा जिला भोपाल नगर की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक बुधवार को हिंदी भवन में संपन्न हुई। बैठक को जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, जिला प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने कहा था कि किसी भी सरकार की कसौटी है गरीब का उत्थान और कुशल प्रशासन। इसे हम अंत्योदय के माध्यम से हासिल करेंगे। हमें अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को आगे बढ़ाना है। समाज के अंतिम व्यक्ति के घर भी दीपक जलाना है। पं. दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत से प्रेरणा लेकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी काम कर रहे हैं। पचौरी ने भोपाल जिला के मोर्चा, प्रकोष्ठों के प्रभारी और मंडल प्रभारी भी नियुक्त किए। मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए है।
जिला प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि संगठन की आवश्यकताओं के अनुसार पार्टी अपनी संरचना में परिवर्तन करती रहती है। भोपाल के कार्यकर्ता अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करते है। मंडल अध्यक्षों को अभी मिली दोहरी जिम्मेदारी के साथ ही संगठन स्तर पर भी कार्य करना है। मंच संचालन जिला महामंत्री नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने किया, कार्यक्रम का आभार जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत ने किया।
इस अवसर पर भोपाल संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह यादव, जिला महामंत्री किशन सूर्यवंशी, रविंद्र यति, जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर, सूर्यकांत गुप्ता, श्री सतीश विश्वकर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल, लिली अग्रवाल, हीरेंद्र बहादुर सिंह, एडवोकेट संतोष शर्मा, गिरीश शर्मा, शंकर मकोरिया, इंद्रजीत सिंह राजपूत, राघवेंद्र द्विवेदी जितेन्द्र शुक्ला, जिला मंत्री भीकम सिंह बघेल, कृति गुप्ता, राजकुमार विश्वकर्मा, अश्वनी राय, अनिल पचौरी, भाषित दीक्षित, विमलेश ठाकुर, प्रवीण प्रेमचंदानी, नवल प्रजापति, निखिलेश मिश्रा,राजेश हींगोरानी, आरके सिंह बघेल,बालिस्ता रावत, वंदना परिहार, रवि शर्मा, डॉ. योगेंद्र मुखरैया सुषमा बविसा,देवेंद्र योगी, राशिद खान सलीम कुरेशी, शहरयार अहमद शेरू, इरशाद अंसारी, शैलेंद्र शुक्ला, प्रमोद शर्मा, अजय पाटीदार, धीरज सोनी, अनुपम शर्मा, महेंद्र दवे, बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक गण व मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, उपस्थित थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved