भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 42 वां स्थापना दिवस (Foundation Day) बुधवार को प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाया। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर पार्टी के घ्वज लगाये और भारत माता के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली (took out procession) । कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के उद्बोधन को सुनकर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को निचले तबके तक ले जाने का संकल्प लिया। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल के बैरसिया मंडल में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, नरेला विधानसभा के सुभाष मंडल में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी स्थापना दिवस कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसी प्रकार प्रदेश भर में पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल के नरेला विधानसभा के वार्ड क्रमांक 44 बूथ क्रमांक 235 एवं 236 पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री विश्वास सारंग जी के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का लाइव उद्बोधन सुना। इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष श्री माधव सिंह दांगी, मंडल अध्यक्ष श्री अशोक वाणी एवं जिला मंत्री श्री भाषित दीक्षित मौजूद थे। भोपाल जिले के सभी 29 मंडलों में बूथ स्तर पर सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
इंदौर के जावरा कम्पाउण्ड कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया, जिसके पश्चात सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ों और भारत माता के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली। जिसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन सुना। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उज्जैन जिले में पार्टी कार्यालय लोकशक्ति भवन से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कार्यालय से फ्रीगंज टॉवर होते हुए पुनः भाजपा कार्यालय पहुंची। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के संबोधन का सीधा प्रसारण पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुना। नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सत्यनारायण जटिया, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालुहेड़ा ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उज्जैन ग्रामीण के जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने उन्हेल में कार्यकर्ताओं के साथ झंडा वंदन कर बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के उदबोधन को सुना। इसके उपरांत शोभा यात्रा निकाली गई।
सागर में धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के संबोधन का सीधा प्रसारण पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुना। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि-कवित्रियों द्वारा राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रचनाओं का काव्यपाठ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रीवा में जिला मुख्यालय अटल कुंज पर ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन कार्यकर्ताओं ने सुना। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्री राजेश पांडे, मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र लिटोरिया, पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, सिरमौर विधायक श्री दिव्यराज सिंह, वरिष्ठ नेता श्री कमलेश्वर सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्वालियर में पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने पार्टी के स्थापना दिवस पर मुखर्जी भवन पर आयोजित कार्यक्रम में झंडा वंदन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कमल माखिजानी, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री राकेश माहौर सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
उमरिया जिला कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया तथा गांधी चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन सुना। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दिलीप पांडेय, विधायक श्री शिवनारायण सिंह, श्री मिथलेश मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भिंड जिले के सभी 26 मंडलों सहित बूथ केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज फहराया। जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य, मेहगांव विधानसभा की दंदरौआ मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने एवं मालनपुर मंडल में जिला अध्यक्ष श्री नाथूसिंह गुर्जर ने झंडा फहराया।
शिवपुरी जिले में माधव चौक से लेकर कम्युनिटी हॉल तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन सुना गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष श्री अशोक खंडेलवाल, श्री नबावसिंह कुशवाह, श्री दिलीप मुदगल उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने दिनारा के बैसोराकला में पार्टी कार्यालय पर झण्डा वंदन किया।
देवास जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल ने पार्टी का झंडा फहराया और बड़ी संख्या में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम का गायन किया। इसके बाद पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का उद्बोधन सुना। इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री गोपाल आचार्य, देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, विधायक श्री मनोज चौधरी, पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र वर्मा सहित जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रायसेन के जिला मुख्यालय पर स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश किरार के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया और शोभा यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन सुना गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री व विधायक श्री रामपाल सिंह सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विदिशा में स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश जादौन ने ध्वजारोहण किया। जिसके पश्चात् बाइक रैली एवं शोभा यात्रा निकाली गई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए नगरपालिका टाउन हॉल पहुंची। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन सुना गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरनसिंह डांगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री श्यामसुंदर शर्मा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बुरहानपुर में पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया गया। साथ ही जिला भाजपा कार्यालय स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। जिला कार्यालय से शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरुण शेंडे सहित अन्य मौजूद रहे।
मन्दसौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन कार्यकर्ताओं ने सुना। बूथ पर रहने वाले वरिष्ठ भाजपा जनों का सम्मान किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, क्षेत्रीय विधायक एंव प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसौदिया उपस्थित थे।
झाबुआ जिले के बूथ तथा मंडल स्तर के साथ जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी निकाली गई। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम में पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक श्री दौलत भावसार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सतना जिले के सभी मंडलों में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। भरहुत नगर स्थित जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी ने पार्टी का झंडा फहराया। कार्यकर्ताओं ने नगर मे प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात पार्टी कार्यालय में समापन हुआ। तत्पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी.नड्डा जी का कार्यकर्ताओं ने उद्बोधन सुना। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार, प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रहलाद कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अरुण द्विवेदी समेत जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अशोकनगर में पार्टी कार्यकर्ता गांधी पार्क में स्थापित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल अग्रवाल पैलेस पहुंचे। जहां सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन सुना। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया, श्री जय कुमार सिंघई, पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शाजापुर जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भाजपा का झंडावदन किया गया। माँ राजराजेश्वरी माता मन्दिर से लेकर भाजपा जिला कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का संबोधन सुना गया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री क्षितिज भट्ट, पूर्व विधायक श्री अरुण भीमावद, जिलाध्यक्ष श्री अंबाराम कराडा, नगर अध्यक्ष श्री नवीन राठौर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धार जिले के सभी बूथों पर स्थापना दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष श्री राजीव यादव ने धामनोद मंडल के ग्राम डहीवर बूथ क्रमांक 158, जिला मुख्यालय पर पूर्व विधायक श्री करण सिंह पंवार व किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री दिलीप पटोंदिया एवं भाजपा नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी का झंडा वंदन कर स्थापना दिवस मनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का संबोधन सुना। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दतिया जिले के बूथ क्रमांक 96 पर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, नगर अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, डॉ रामजी खरे सहित जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हरदा जिला कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र जैन, जिला महामंत्री श्री देवी सिंह सांखला, वरिष्ठ नेता श्री श्रीरंग मजूमदार, श्री अशोक जैन, श्री मनोहर लाल शर्मा, राजेश वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छिंदवाडा में पार्टी के स्थापना दिवस पर फव्वारा चौक (गांधी प्रतिमा) से लेकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी परिसर तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद भाजपा कार्यालय में ही ध्वजारोहण किया गया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं ने संबोधन सुना गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शेषराव यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टीकमगढ़ के 13 मंडलों के बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा का उदबोधन सुना। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रवीण नापित, विधायक श्री राकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री केके श्रीवास्तव, श्री के के भट्ट ने पार्टी का झंडा फहराया और सभी को शुभकामनाएं दी।
छतरपुर में जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत रैली निकाली गई। तत्पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा का उद्बोधन कार्यकर्ताओं ने सुना। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव, श्री उमेश शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सीधी के 15 मंडलों के 1047 बूथ केंद्रों पर पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी का संबोधन सुना। साथ ही प्रभात फेरी कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री इंद्रशरण सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री के के तिवारी, डॉ देवेंद्र त्रिपाठी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिंगरौली के बूथ स्तर तक स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल ने विधायक द्वय श्री रामलल्लू वैश्य एवं श्री सुभाष वर्मा के साथ जिला कार्यालय मे पार्टी का ध्वजारोहण किया तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी का संबोधन सुना। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेंद्र मेश्राम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुरैना के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात जिला कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के प्रतिमास्थल पर पहुंची। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी का संबोधन सुना। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेश पाल गुप्ता, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरराज दंडोतिया, पिछड़ा वर्ग निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज कंसाना, पूर्व मंत्री श्री रुस्तम सिंह, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
श्योपुर जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सिर पर भाजपा की टोपी एवं गले में भाजपा का दुपट्टा डाले हुए थे। प्रभात फेरी का समापन एकीकृत बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में हुआ। जहां पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का उदबोधन सुना गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह जाट, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, श्री दौलतराम गुप्ता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बड़ौदा मण्डल में स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृजराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
खंडवा जिला कार्यलय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के संबोधन का सीधा प्रसारण पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पुरषोत्तम शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेश डोंगरे, पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में जिलाध्यक्ष श्री दिलवर यादव ने जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया। जिला कार्यालय से शिवाजी प्रतिमा तक कार्यकर्ताओं ने ध्वज लेकर रैली निकाली। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री हजारीलाल दांगी, श्री जसवंत गुर्जर, श्री दीपक शर्मा, श्री दीपेन्द्र चौहान सहित जिला एवं मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नर्मदापुरम में पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने जिला एवं मंडल से लेकर मतदान केंद्रों तक स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की टोपी पहनकर हाथ में पार्टी का झंडा, पोस्टर लेकर शोभायात्रा निकाली और पार्टी का झंडा फहरा कर देशभक्ति गीत और भाजपा के यश गान करते हुए मतदान केन्द्रों पर एकत्रित होकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सीरूमल नवलानी, श्रीनारायण खण्डेलवाल, रमेश पटेल, शंभू सोनकिया, मनोहर बडानी, अखिलेश खण्डेलवाल, हंस राय, जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे, श्री मुकेशचंद्र मैना, जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील राठौर, श्री राजेश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष श्री लोकेश तिवारी सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved