नागदा। लैंक्सेस उद्योग में कार्यरत एक श्रमिक की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक विष्णु पिता गेंदालाल चौधरी निवासी ग्राम बनबना है। मृतक गुरुवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कार्य के दौरान श्रमिक विष्णु अचानक अचेत होकर गिर गया। उसे तत्काल जनसेवा ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रबंधन, विष्णु की मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहा है। इधर, श्रमिक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने भाजपा नेता, श्रमिक नेताओं व कांग्रेस नेताओं के साथ जनसेवा में हंगामा करते हुए शव ले जाने से इंकार कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार में आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति, बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य सभी हितलाभ दिए जाएं। प्रबंधन ने अनुकंपा नियुक्ति देने से मना किया। जब हंगामा बढऩे लगा तो प्रबंधन ने लिखित में मृतक के परिवार में आश्रत को अनुकंपा नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
उद्योग प्रबंधन ने कहा- दुर्घटना नहीं, हार्टअटैक से हुई मौत
श्रमिक की मौत के उद्योग अधिकारियों ने सीधे बयान नहीं देते हुए एसोसिएट्स के माध्यम से मैसेज जारी करवाया है। प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि यह दुर्घटना नहीं है। श्रमिक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। प्रबंधन की तरफ से पत्र जारी किया गया है। जिसमें नियमानुसार सभी हितलाभ देने की बात कही गई है। इसमें परिवार के किसी सदस्य को योग्यता व साक्षातकार अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved