इंदौर। निर्माणाधीन बिल्डिंग (building under construction) की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने बताया कि ऋषिविहार कालोनी में एक भवन का निर्माण हो रहा है, जिसमें छत भरने का काम चल रहा है। इसी दौरान वहां काम करने वाले दिलीप पिता मायाराम की एकाएक अनियंत्रित होकर चौथी मंजिल से पहली मंजिल पर आ गिरा। गंभीर चोट लगने के चलते उसकी मौत हो गई।
पूरे मामले को लेकर द्वारकापुरी पुलिस का कहना है कि अगर ठेकेदार की किसी प्रकार से लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी कई ईमारतों से गिरकर मजदूरों की मौतें हो चुकी है, जिसमें ठेकेदारों की लापरवाही सामने आई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved