जबलपुर। बरगी थानातंर्गत मंगेली में एक मजदूर की पेड़ से गिरने के कारण आई चोटों पर उपचार दौरान मेडीकल अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि मोह. मेहरबान ने सूचना दी कि वह अपने दोस्त रोहित कुमार व 22 वर्षीय शिवनारायण साहू के साथ मंगेली मजदूरी करने आया था। 9 अगस्त नागपंचमी के दिन खाना बनाने के लिये शिवनारायण पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था। उसी समय डाल टूटने से वह नीचे गिर गया, जिसे गंभीर चोटे आई थी। जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार दौरान बीती रात कांकेर थाना कोरर के ग्राम परसौदा निवासी शिवनारायण साहू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved