• img-fluid

    शाहरुख खान के साथ किया काम फिर भी 11 साल से बेरोजगार हैं डलनाज, कहा- 30 साल का एक्सपीरियंस…

  • December 04, 2022

    मुंबई। टीवी अभिनेत्री डलनाज ईरानी ने सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने खूब पैसा और शोहरत कमाई है। लेकिन पिछले कुछ साल से डलनाज कहां हैं, जब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। डलनाज ने कहा कि वह पिछले 11 साल से खाली हैं। उनको कोई काम नहीं मिल रहा है। डलनाज ईरानी का कहना है कि वह अब नीना गुप्ता की तरह फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स से से रिक्वेस्ट करेंगी ताकि उन्हें काम मिल जाए।

    एक समय था जब डलनाज ईरानी बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम थीं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म कल हो न हो और रा.वन में भी काम किया है। वह कभी-कभी टीवी शो में भी नजर आती हैं। लेकिन पिछले काफी समय से डलनाज बेरोजगार हैं। वह काम की तलाश में हैं। एक शो के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि वह पिछले काफी समय से किसी शो में नजर क्यों नहीं आईं। इसपर अभिनेत्री ने कहा कि मैं ये सवाल प्रोड्यूसर्स से पूछना चाहती हूं कि आपने मुझे कास्ट क्यों नहीं किया।


    डलनाज ने उस शो में कहा कि मैं नीना गुप्ता का रास्ता अपनाकर काम मांगना चाह रही हूं। डलनाज ने बताया कि उनको कल हो न हो के बाद कई फिल्में मिली और बहुत से ऑफर मिले लेकिन वो फिल्में नहीं चलीं। उन्होंने बताया कि कल हो न हो के बाद उन्होंने किसी एजेंसी या फिर मैनेजर के साथ हाथ नहीं मिलाया। डलनाज ने कहा- सतीश कौशिक ने कल हो न हो देखने के बाद मुझे कॉल किया था, लेकिन अब कनेक्शन नहीं रहा। उन्होंने कहा जब से कास्टिंग डायरेक्टर्स आ गए हैं तब से इंटस्ट्री में काफी स्ट्रगल बढ़ गया है।

    डलनाज आगे कहती हैं कि अब बहुत ज्यादा ग्रुपिज्म और कैंप हो चुका है। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एक्टर्स से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब देख कर उन्हें काफी दुख होता है. अभिनेत्री का मानना है कि अब लोग सपोर्टिंग एक्टर्स पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते।

    Share:

    छप्पन पर इंदौरी चाट का स्वाद लेती नजर आईं 2 अभिनेत्रियां

    Sun Dec 4 , 2022
    कुछ ने पहचान लिया और ले ली सेल्फी, दोनों फिल्म शूट के सिलसिले में आई हैं इंदौर इन्दौर। इंदौर में पिछले 15 दिन से 3 बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग चल रही है। इसी सिलसिले में इंदौर आई दो अभिनेत्रियां कल शाम 56 दुकान पर इंदौरी चाट का स्वाद लेते नजर आईं। कई लोगों ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved