इंदौर। मुंबई-आगरा मार्ग पर राऊ चौराहे पर पीथमपुर और बायपास से गुजरने वाले वाहनों को जल्द ही सरपट मार्ग मिलेगा। चौराहे पर ट्रैफिक जाम और घुमावदार रोटरी से मुक्ति मिलने वाली है। नेशनल हाईवे यहां पर 1 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बना रहा है, जिसका काम बारिश बाद शुरू हो जाएगा।
नेशनल हाईवे राऊ चौराहे पर सिक्स लेन ओवरब्रिज बनाने जा रहा है। काम शुरू करने के लिए मार्च 2022 का समय तय किया गया था, लेकिन मंजूरी व निविदा प्रक्रिया में भी समय लग रहा है। विभागीय कार्रवाई जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। कुल मिलाकर सितंबर 2022 के आखिर में ओवरब्रिज निर्माण का काम शुरू होने की संभावना है। 1.2 किलोमीटर ओवरब्रिज को पूरा करने के लिए एजेंसी को 15 महीने का समय दिया गया है।
तकरीबन 43 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस ओवरब्रिज के बाद यहां से गुजरने वाले वाहनों को सरपट राह मिलेगी। देवास बायपास से आने वाले वाहन मुंबई की ओर बिना राऊ चौराहे पर रुके सरपट गुजर जाएंगे। इसी प्रकार ब्रिज के नीचे से पीथमपुर और नीमच की ओर जाने वाले वाहन भी चौराहे पर बिना रुके गुजरेंगे। मुंबई और महू की ओर से आने वाले वाहन राऊ नगर और बायपास पर भी इसी प्रकार उतर पाएंगे।
वर्षों से थी रोटरी की समस्या
राऊ चौराहे पर बड़ी व घुमावदार रोटरी के कारण वाहन चालकों को गफलत तो होती ही थी, बार-बार ट्रैफिक जाम और आए दिन एक्सीडेंट भी होते रहते थे। अब इस ओवरब्रिज के बन जाने के बाद यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत तो महसूस होगी ही, उनका सफर भी आसान हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved