• img-fluid

    नेहरू प्रतिमा चौराहे पर 5 माह और चलेगा काम

  • May 17, 2024

    •  दवा बाजार पेट्रोल पंप से क्रिश्चियन कॉलेज तक बिछेगी स्टार्म वाटर लाइन
    •  यातायात पुलिस के अफसरों को निगम की दो टूक- नहीं बंद कर सकते हैं काम

    इन्दौर। शहर (city) का सबसे व्यस्त और बड़ा नेहरू प्रतिमा (nehru statue) चौराहा इन दिनों यातायात जाम (traffic jam) के लिए कुख्यात हो गया है। सुबह-सुबह से लेकर शाम तक कई यात्री बसों (bus) से लेकर सिटी बस, चार पहिया वाहन वहां जाम में फंसे मिलते हैं। चौराहे के सौंदर्यीकरण (beautification) का मामला अब मुसीबत बनता जा रहा है। वहां पांच माह से काम चल रहा है और पांच माह (5 more months) और लगेंगे काम पूरा होने में।


    रोटरी को छोटा करने के साथ सडक़ के कई हिस्सों को खोदा जा रहा है और वर्षों पुराने पेवर ब्लाक हटाकर नए लगाने और चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया है। करीब 5 करोड़ की लागत से वहां पूरे चौराहे को संवारा जाना है और इस रूट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक का आवागमन रहता है, क्योंकि उक्त क्षेत्र से एक रास्ता ढक्कनवाला कुआं की तरफ तो दूसरा रीगल की तरफ, मधुमिलन टाकीज के साथ-साथ एक लेन एमवाय और दवा बाजार से छावनी के लिए जाती है। बड़ी संख्या में दिनभर बसों का आवागमन होता है। नगर निगम ने पांच माह पहले एजेंसियों को काम सौंपा था और तभी से वहां निरंतर कार्य चल रहा है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में वहां कुछ कार्यों के लिए रात में भी काम शुरू कराया गया था, लेकिन अब कुछ कार्य दिन में ही होना है, जिसके चलते पिछले 15 दिनों से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अब वहां दवा बाजार से लेकर क्रिश्चियन कालेज तक के हिस्से में स्टार्म वाटर लाइन बिछाने से लेकर जिन स्थानों पर काम पूरे हो चुके हैं, वहां सीमेंटीकरण किया जाना है। इसके साथ ही नई रोटरी का काम भी जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा।

    जाम की नौबत न बने इसलिए तैनात हो पुलिसकर्मी
    नगर निगम अफसरों का कहना है कि हमने वहां चौराहे के कुछ स्थानों पर अस्थायी ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए हैं, ताकि यातायात जाम की नौबत न बनें, मगर लोग सिग्नल पर रुकते ही नहीं है और चारों ओर से एक साथ वाहनों के आने से स्थिति बिगड़ जाती है। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। यातायात पुलिस के अफसर वहां कुछ दिनों के लिए अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दें तो सारी व्यवस्था सुधर जाएगी। हमने यातायात पुलिस के अफसरो को स्पष्ट कर दिया कि वहां काम बंद नहीं हो सकता है और पांच माह में एजेंसी को सारा काम पूरा करने का टारगेट दिया गया है।

    Share:

    IPL 2024: प्लेऑफ की तीन टीमें तय, चौथे स्थान के लिए चेन्नई-बेंगलुरु में नॉकआउट; बारिश से रद्द हुआ मैच तो...

    Fri May 17 , 2024
    नई दिल्ली। आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच रहा है। गुरुवार को प्लेऑफ की तीसरी टीम मिल गई। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच बारिश से धुलने से एसआरएच की टीम अंतिम-चार में पहुंच गई। उसके 15 अंक हो गए। साथ ही यह भी तय हो गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved