नागदा। रेलवे की जमीन पर सालों से झुग्गी-झोपडिय़ों की बसाहट के मामले में शनिवार को नागदा पहुँचे रेलवे के जनरल मैनेजर अशोककुमार मिश्रा बड़ा खुलासा कर गए। जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने कहा कि कलेक्टर की तरफ से उन्हें इस संबंध में कोई पत्र ही नहीं मिला। जीएम ने कहा- हम हमारी जमीन से झुग्गी-झोपडिय़ों को नहीं हटाएंगे। बशर्ते शासन जमीन हमें इसके एवज में दूसरी जमीन उपलब्ध कराएं। जीएम से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने भी मुलाकात की। भाजपा की तरफ से असंगठित कामगार बोर्ड अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा थे। कांग्रेस की तरफ से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, मनोज राठी, नरेंद्र गुर्जर, विशाल गुर्जर आदि उपस्थित थे। जीएम के साथ डीआरएम रजनीश कुमार, सीनियर डीसीएम प्रतिभा गौर समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहें। करीब एक घंटा नागदा रुके जीएम ने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखा। रेलवे स्टेशन के बाहर दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग नहीं होने पर जीएम स्टेशन मास्टर पर भड़क गए। जीएम ने कहा- चार साल से लगातार पत्र लिखने के बावजूद आपने दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग नहीं बनाई। ऐसे में दिव्यांगजन अपने वाहन कहाँ पार्क करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved