- कल्चुरी महासभा के कार्यक्रम में वरिष्ठों का किया गया सम्मान
जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह स्नेह नगर स्थित कल्चुरी समाज भवन में आयोजित कल्चुरी महासभा में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री ने भगवान सहस्त्रबाहु को नमन करते हुए उनकी जयंती की शुभकामनाएं दी और समाज के वरिष्ठ तथा प्रतिष्ठितजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी के कल्याण के लिए जबलपुर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। ग्यारह सौ करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला फ्लाई ओव्हर बन रहा है। रिंग रोड भी बन रही है जो 118 किलोमीटर की है, जिसमें दो लॉजिस्टिक पार्क और एक आईकॉनिक ब्रिज है। जबलपुर में रोप-वे भी बनेगा।
जिससे आने वाले वर्षों में जबलपुर का विकसित स्वरूप दिखाई देगा। छोटे-छोटे कामों से ही विकास को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि जबलपुर के विकास के लिए वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है, बीस वर्षों की यात्रा में जो कुछ भी है वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि जबलपुर उन्हें एक बड़ा गांव के रूप में विरासत में मिला, लेकिन जनता का प्यार मिला और हर चुनाव में उन्हें लीड मिली और अब जो विरासत में नहीं थी उसे पूरा करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जबलपुर की बेहतरी के लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करना है। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी भगवान सहस्त्रबाहु को नमन करते हुए अपने आशिर्वचन दिये और कहा कि आने वाले समय में जबलपुर, भोपाल व इंदौर को भी विकास के मामले में पीछे छोड़ देगा। क्योंकि यहां एयरपोर्ट, रेल्वे के साथ विकास के अन्य कार्य तेजी से हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान अभय सिंह, पंकज दुबे, राघवेन्द्र यादव, रजनी कैलाश साहू, रंजीत ठाकुर आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।