भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) की आज भोपाल (Bhopal) में हुई बैठक खत्म हो गयी। इसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा के बाद दो प्रस्ताव भी पास किये गए। इनमें एक राजनैतिक और दूसरा कोरोना (Corona) काल के हालात पर था। समापन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश (National Co-Organization General Secretary Shivprakash) ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि लोगों का भरोसा जीतने के लिए काम करें। दिखावा बंद करें। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) की बैठक में पास राजनीतिक प्रस्ताव में कोरोना (Corona) रोकने की नाकामी का ठीकरा तत्कालीन कमल नाथ सरकार (Kamalnath Government) पर फोड़ा गया। इसके साथ ही जनता के हित की योजनाओं को बंद करने का आरोप भी लगाया गया।
शिवप्रकाश की नसीहत
कार्यसमिति के समापन सत्र में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि देश का बड़ा वर्ग हमें अच्छा तो मानता है अपना नहीं मानता। समाज में हमें सभी अपना मानें और विश्वास करे इसके लिए हमें काम करना है। सेवा के लिए सेवा करें, दिखावे के कार्यक्रम न करें। उन्होंने अल्पसंख्यकों को लेकर इशारों में यह भी कहा कि देश का बड़ा वर्ग हमें अपना नहीं मानता।
वीडी शर्मा ने दी सफाई
शिवप्रकाश की नसीहत के सवाल पर प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सफाई दी। उन्होंने कहा कांग्रेस एक समुदाय में जिंदगी भर फूट डाल कर राज करने की नीति पर जीवित रही। ऐसे लोगों का विश्वास भी जीतना चाहिए। इसलिए प्रधानमंत्री जी ने नारा दिया सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। समाज के सभी वर्ग का विश्वास जीतने के लिए भाजपा का प्रयास जारी है। शर्मा ने कहा प्रदेश में कई चुनोतियां हैं। हम संगठन को मजबूत करेंगे।
कोविड 19 पर प्रस्ताव
कोरोना के दौरान किये गए सरकार और संगठन के सेवा कार्यों को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया। एमपी में कोरोना की रोकथाम रोकने के लिए शिवराज सरकार ने कदम उठाये। संगठन कार्यकर्ताओं ने जान पर खेलकर सेवा की। सरकार ने ऑक्सीजन के लिए हर स्तर पर प्रयास किये। दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई गई। सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया गया।
राजनैतिक प्रस्ताव की अहम बातें
सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved