इन्दौर। आरआरडीए (रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने इंदौर से गुजरने वाली शहरी एबी रोड के ब्लैक स्पॉट को खत्म करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत मांगलिया तालाब के आसपास एबी रोड को चौड़ा किया जा रहा है। जब निरंजनपुर से बायपास के मांगलिया जंक्शन रोड को सिक्स लेन में बदल गया था, तब यह हिस्सा केवल फोर लेन बन पाया था।
इस कारण यह भाग बॉटल नेक बन गया था और लगातार दुर्घटनाओं के कारण इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया था। अब तालाब के आसपास सडक़ को दोनों तरफ 400-400 मीटर लंबाई में चौड़ा किया जा रहा है। अब यह हिस्सा बाकी भाग की तरह सिक्स लेन हो जाएगा। संकरी सडक़ चौड़ी होने से वाहनों के आपस में भिडऩे की गुंजाइश कम हो जाएगी और आवागमन सुरक्षित ढंग से हो सकेगा। काम के कारण समय-समय पर एक तरफ का ट्रैफिक बंद कर दूसरे हिस्से से आने-जाने वाले वाहनों को गुजारा जा रहा है। शहरी एबी रोड के इस हिस्से को पीडब्ल्यूडी ने 10-12 साल पहले चौड़ा किया था। सूत्रों ने बताया कि रोड चौड़ीकरण का काम आरआरडीए पीडब्ल्यूडी के सहयोग से कर रहा है। उम्मीद है कि जनवरी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा और दोनों तरफ बनाई जा रही एक-एक अतिरिक्त लेन से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved