• img-fluid

    इंदौरगेट क्षेत्र में अंडर पास के लिए काम शुरु, ट्रेफिक रोका

  • April 23, 2022

    उज्जैन। गदा पुलिया पर रेलवे द्वारा एक और नया रेलवे ट्रेक बनाया जाना है तथा पुलिया का विस्तार 15 फीट और किया जाना है। इस काम के लिए रेलवे ने पुलिया के नीचे दो दिन पहले आवागमन रोक दिया था और आज से यहाँ जेसीबी लगाकर काम शुरु कर दिया है।



    गदा पुलिया पर वर्तमान में रेल का सिंगल ट्रेक बना हुआ है। इस पर अब एक और ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। विस्तार के लिए मौजूदा पुलिया से लेकर नीलगंगा वाली तरफ 15 फीट तक इसे चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिया के नीचे अंडर पास को भी नए सिरे से बनाया जाएगा और इसका दायरा भी बढ़ जाएगा। इन्हीं कार्यों के लिए आज से गदा पुलिया के पर रेलवे ने काम शुरु कर दिया है। जेसीबी के द्वारा यहाँ पुलिया के आसपास के स्थान को समतल किया जा रहा है तथा मलबा हटाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पुलिया के दोनों ओर रेलवे ने बेरिकेट्स लगाकर आवाजाही को रोक दिया था और कार्य से संंबंधित जानकारी के सूचना बोर्ड भी लगा दिए थे। यह काम लगभग दो महीने तक चलेगा और इस मार्ग का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

    Share:

    रजिस्ट्रियों की संख्या घटी..स्लॉट भी कम हुए

    Sat Apr 23 , 2022
    प्रापर्टी तथा कंस्ट्रक्शन की बढ़ी हुई नई दरों के कारण पहले के मुकाबले कम रजिस्ट्रियाँ होने लगी उज्जैन। 31 मार्च तक रजिस्ट्रार विभाग में रिकार्ड तोड़ रजिस्ट्रियाँ हो रही थी। मार्च के अंतिम सप्ताह में भीड़ को देखते हुए विभाग द्वारा स्लॉट की संख्या भी बढ़ा दी गई थी लेकिन प्रापर्टी तथा कंस्ट्रक्शन की नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved