• img-fluid

    दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन चलाने के लिए काम शुरू, डाटा कलेक्शन के लिए टेंडर हुआ जारी

  • September 02, 2020

    नई दिल्ली। देश में अब बुलेट ट्रेन (Bullet Train) दौड़ने की शुरुआत होने वाली है, दिल्ली-वाराणसी (Delhi- Varanasi) के बाद दिल्ली-अहमदाबाद (Delhi-Ahmedabad) वाया जयपुर (Jaipur), उदयपुर (Udapur), बुलेट ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। दिल्ली अहमदाबाद के बीच 886 किलोमीटर ट्रेक के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी में जुटा है। रूट पर तेज रफ्तार ट्रेन चलाने को लेकर मंगलवार को डाटा कलेक्शन के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

    इन रूटों पर चलेगी ट्रेन
    बता दें कि अब अहमदाबाद मुंबई ही नहीं देश के हर कोने में बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे की योजना है, कि साथ व्यस्त रूट पर बुलेट ट्रेन चलाया जाए। जिसके लिए दिल्ली-वाराणसी पर बुलेट ट्रेन चलाया जाने के लिए डाटा कलेक्शन टेंडर जारी हो चुका है। वहीं दिल्ली-अमृतसर (435 किलोमीटर), दिल्ली-अहमदाबार (886 किलोमीटर), मुंबई-नागपुर (753 किलोमीटर), वाराणसी-हावड़ा (760 किलोमीटर), मुंबई-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चैन्नई-मैसूर (र35 किलोमीटर) रेल रूट चुना गया है।

    अहमदाबाद मुंबई के बीच चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन
    बुलेट ट्रेन को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों का मानना है कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद इस प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल डाटा कलेक्शन के लिए दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-अहमदाबाद के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली-वाराणसी रूट पर डाटा कलेक्शन का काम तेजी से चल रहा है। बता दे कि देश में अहमदाबाद-मुंबई के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी।

    Share:

    कार्टून कैरेक्‍टर शिनचैन ने किया BSc में कॉलेज टॉप, पुलिस में शिकायत दर्ज

    Wed Sep 2 , 2020
    नई दिल्‍ली। सितारे तो थे ही पहले अब कार्टून भी कॉलेज टोपर बन रहे है। अब जापानी कार्टून कैरेक्‍टर शिनचैन का नाम पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज की मेरिट लिस्‍ट में आया है, इससे पहले बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोन और सिंगर नेहा कक्‍कड़ का नाम आया था । कार्टून कैरेक्टर शिनचैन का नाम उत्तर बंगाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved