img-fluid

नई स्टेशन बिल्डिंग का काम शुरू, इस साल डेमू से जुड़ जाएगा इंदौर से पातालपानी

April 20, 2024

इंदौर। पश्चिम रेलवे ने पातालपानी रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम शुरू कर दिया है। इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेड परियोजना के तहत यह काम हो रहा है। इसके अलावा रेलवे पातालपानी स्टेशन के विस्तार की भी योजना बना रहा है, जिसके लिए आसपास की कुछ जमीनों का अधिग्रहण करने की तैयारी है।

रेल सूत्रों ने बताया कि पातालपानी रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग बड़ी लाइन के हिसाब से तैयार की गई है। यह भवन वहां की नैसर्गिक खूबसूरती को ध्यान रखकर तैयार किया जाएगा। इसी स्टेशन से पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज लाइन और इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन अलग-अलग दिशाओं में जाएगी। इस कारण यह स्टेशन रतलाम मंडल के नक्शे में विशेष स्थान रखेगा।


अफसरों के मुताबिक अभी नई बिल्डिंग के लिए फाउंडेशन वर्क शुरू किया गया है, ताकि मानसून आने तक यह काम पूरा हो जाएगा। बाद में भवन का काम होता रहेगा। कोशिश है कि छह-सात महीने में यह स्टेशन भवन बनकर तैयार हो जाए। रेलवे ने महू-पातालपानी गेज कन्वर्जन (पांच किलोमीटर) का काम जून-24 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। यह काम पूरा होने पर इंदौर के लोगों को हेरिटेज ट्रेन में बैठने के लिए निजी साधनों से पातालपानी तक नहीं जाना पड़ेगा। इंदौर से महू की तरफ जाने वाली डेमू ट्रेन का विस्तार पातालपानी तक करने की योजना है।

एप्रोच रोड के लिए लेंगे जमीन
अभी पातालपानी स्टेशन तक पहुंचने के लिए ढंग का रास्ता नहीं है। रेलवे भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए आसपास की कुछ जमीनें अधिग्रहित करेगा। उसी में नई एप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन भी ली जाएगी।

Share:

'मोदी भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे, कीमत देश चुका रहा'; राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

Sat Apr 20 , 2024
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार (corruption) का स्कूल (school) चला रहे हैं, जिसमें वे खुद भ्रष्टाचार विज्ञान विषय के तहत चंदे का धंधा समेत हर चैप्टर खुद विस्तार से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved