इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म के काम ने पकड़ी गति

  • इस साल के मध्य तक तैयार होना हैं दो नए प्लेटफॉर्म

इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म के काम ने एक बार फिर गति पकड़ी है। देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण यह काम धीमा हो गया था, क्योंकि अफसरों का पूरा फोकस उसी काम पर था। प्लेटफॉर्म निर्माण में लगे मजदूर भी वहां शिफ्ट कर दिए गए थे, लेकिन अब एक बार फिर प्लेटफॉर्म निर्माण तेजी से होने लगा है। देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल रेलवे उपलब्ध जमीन पर ही काम कर रहा है और अब तक स्टेशन पर कहीं ज्यादा तोडफ़ोड़ नहीं की गई है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पहले जहां जमीन खाली है, वहां काम पूरा किया जाएगा। उसके बाद जरूरत के अनुसार चरणबद्ध तरीके से स्टेशन बिल्डिंग और अन्य स्थानों पर तोडफ़ोड़ होगी, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। प्लेटफॉर्म निर्माण के कारण वर्तमान स्टेशन बिल्डिंग पूरी तरह और फुट ओवरब्रिज आंशिक रूप से टूटना है।


प्लेटफॉर्म संरचना में होगा बदलाव
लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन नवीनीकरण प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर कुल पांच प्लेटफॉर्म बनाए जाना हैं। अभी वहां तीन प्लेटफॉर्म हैं। बदलाव के अंतर्गत प्लेटफॉर्म-एक आयलैंड में तब्दील होगा और वहां दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म बनेंगे। एक नंबर प्लेटफॉर्म एमआर-4 की तरफ रहेगा। प्लेटफॉर्म बढऩे से लक्ष्मीबाई नगर से ट्रेनें ओरिजनेट और टर्मिनेट की जा सकेंगी।

Share:

Next Post

प्लीज सर, मत जाइये... शिक्षक की विदाई पर भावुक हो गया लम्हा, फूट-फूटकर रोए बच्चे

Sun Mar 3 , 2024
मुजफ्फरपुर: सनातन संस्कृति में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. एक गुरु ही है जो हमें सही और गलत का अंतर समझाते हैं, इसलिए शिक्षकों को शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक कहा जाता है. ऐसे में मुजफ्फरपुर से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जहां एक शिक्षक की विदाई पर बच्चे […]