• img-fluid

    केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य जल्द ही होगा शुरू: मुख्यमंत्री शिवराज

  • August 06, 2023

    – नौगाँव में लाड़ली बहना पार्क और बनेगा नया सर्व-सुविधायुक्त बस स्टेण्डः मुख्यमंत्री

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना (Ken-Betwa Link Project) का कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिससे किसानों के खेतों को पानी (water to farmers’ fields) मिलेगा और छतरपुर (नौगाँव) जिले में समृद्धि आएगी। युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn-Earn Scheme) 13 अगस्त से शुरू की जा रही है। योजना के हितग्राहियों को सीखने के दौरान प्रतिमाह आठ से 10 हजार रुपये स्पाईपेंड भी मिलेगा। युवाओं के लिए सरकारी पदों पर एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और इसके बाद 50 हजार और पदों पर भर्ती होगी।

    मुख्यमंत्री चौहान छतरपुर जिले के नौगांव में रोड-शो के बाद 431 करोड़ 57 लाख रुपये के 20 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन समारोह में जनता को संबोधित कर रहे थे। समारोह में 353 करोड़ 24 लाख रुपये के 11 कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 33 लाख रुपये के 9 कार्यों का भूमि-पूजन किया गया। समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश प्रजापति, राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, मलखान सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक शामिल थे।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में माँ-बहन-बेटी के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए अनेक योजनाओं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी समेत अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

    नौगाँव को मिली सौगातें
    मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नौगाँव में नया सर्व-सुविधायुक्त बस स्टेण्ड और लाड़ली बहना पार्क बनेगा। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कम्प्यूटर आईटी और इलेक्ट्रीकल ब्रांच खोली जाएगी और शासकीय अस्पताल को 100 बिस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनका विद्युत का खर्च कम है और अधिक राशि के बिल प्राप्त हुए उन्हें सुधार किया जाएगा।

    हमने फिर कर दी शुरू, पूर्ववर्ती सरकार ने कर दी थी बंद
    उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दी थी, जो हमारी सरकार ने फिर से शुरू कर दी हैं। शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण, मेधावी विद्यार्थी को लेपटॉप, प्रसूति सहायता, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह, तीर्थ-दर्शन यात्रा पुनः शुरू की गई है। प्रदेश में बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है। छोटे किसानों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 12 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।

    केन्द्र और राज्य सरकार कर रही जन-हितैषी कार्य
    केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द कुमार ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार लोगों के हित में लगातार कार्य कर रही है। इसका लाभ लोगों मिल रहा है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेशों में भी इसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि गाँव और गरीब किसान के हित में सरकार ने अनेक कदम उठाये है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रति बोरी 300 रुपये से कम में यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि इसकी कीमत कही 2100 से 3000 रुपये प्रति बोरी है।

    रोड-शो में नौगाँव की जनता के स्नेह से मुख्यमंत्री हुए अभिभूत
    मुख्यमंत्री छतरपुर जिले के नौगाँव की जनता से मिले अपार स्नेह से अभिभूत हो गये। उन्होंने रोड-शो के दौरान विकास पर्व के रथ से उतर कर लाड़ली बहनों द्वारा तैयार की गई राखी को स्वीकार किया और बहनों को धन्यवाद दिया। बहनों ने भी लाड़ली बहना योजना लागू करने के लिये प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार जताया।

    नौगाँव के रोड-शो में विशाल जन-समूह गलियों और चौराहों पर मौजूद था। रोड-शो में जनता ने अपने घरों की छत से मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए “प्यारे भैया जिंदाबाद” एवं “प्यारे मामा जिंदाबाद” के नारे लगाये। मार्ग में लाड़ली बहनों के साथ अन्य योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियों ने भी तख्ती लेकर आभार व्यक्त किया। रोड-शो में केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह, ललिता यादव और पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक सहित अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।

    Share:

    लाड़ली बहना योजना जीवन बदलने का अभियान: शिवराज

    Sun Aug 6 , 2023
    – मुख्यमंत्री ने 138 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों के किये भूमि-पूजन/लोकार्पण भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) केवल योजना ही नहीं, बल्कि बहनों का जीवन बदलने का अभियान (Sister’s life changing […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved