• img-fluid

    दोनों तरफ से शुरू होगा इंदौर-उज्जैन सिक्स रोड का काम

  • November 04, 2024

    • 2027 तक काम पूरा करने के जतन

    इन्दौर। इंदौर-उज्जैन फोर लेन हाईवे को सिक्स लेन में बदलने का काम दोनों तरफ से शुरू किया जाएगा। यह रणनीति इसलिए बनाई गई है, ताकि तय समय सीमा के भीतर सिक्स लेन रोड बन जाए। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने प्रोजेक्ट का काम लेने वाली एजेंसी को 2027 तक काम पूरा करने का समय दिया है।

    कंपनी भी उसी लक्ष्य को देखते हुए कार्ययोजना बना रही है। नवंबर-दिसंबर में सडक़ चौड़ीकरण में बाधक पेड़, बिजली के खंबे और ट्रांसफॉर्मर हटाने की प्रक्रिया और काम होगा। कुछ छिटपुट अतिक्रमण भी हटाना होंगे, जिसमें संबंधित जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी। जैसे-जैसे साइट क्लीयर होती जाएगी, वैसे-वैसे सडक़ निर्माण के शुरुआती काम किए जाएंगे। पहले चरण में खुदाई कर सडक़ के लिए बेस बनाया जाएगा, उसके बाद परत-दर-परत सडक़ बनाई जाएगी।


    सिंहस्थ से पहले पूरा करेंगे
    एमपीआरडीसी ने तय किया है कि हर हालत में सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाए। एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि हाईवे तय समय सीमा में बनाने के लिए दोनों तरफ से काम किया जाएगा। इससे सडक़ चौड़ीकरण का काम जल्दी पूरा हो सकेगा।

    Share:

    पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क के लिए मुआवजा वितरण का आज आखिरी दिन

    Mon Nov 4 , 2024
    इन्दौर। पीथमपुर में बनने वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) के लिए अधिग्रहित जमीन के बदले मुआवजा बांटने की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। धार जिला प्रशासन ने कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद प्रभावित किसानों और जमीन मालिकों को मुआवजा लेने के लिए 4 नवंबर तक का समय दिया था, जो सोमवार को पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved