इंदौर। प्राधिकरण द्वारा चार प्रमुख चौराहों पर फ्लायओवरों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें खजराना फ्लायओवर की भी एक लेन अगले दो महीने में चालू करने के प्रयास हैं, तो इसी तरह लवकुश चौराहा का जो फ्लायओवर है उसकी भी एक लेन मार्च अंत तक तैयार कर ली जाएगी। फिलहाल इस चौराहा पर 6 महीने से फोरलेन फ्लायओवर का निर्माण तो चल ही रहा है, वहीं डबल डेकर ब्रिज का भी काम प्राधिकरण ने शुरू करवा दिया है। वहीं इस रोड पर लगी रैलिंग को भी पिछले दिनों हटवा दिया, क्योंकि अभी सडक़ का एक हिस्सा फ्लायओवर निर्माण के कारण बंद किया है।
इधर दूसरे हिस्से में रैलिंग के कारण रोड संकरा हो गया था, जिसके कारणएमआर-10 की ओर मुडऩे वाले वाहनों के लेफ्ट टर्न के लिए लगाई रैलिंग भी हटवा दी है, ताकि मुख्य सडक़ थोड़ी चौड़ी हो सके। प्राधिकरण द्वारा भंवरकुआं चौराहा पर बनवाए जा रहे फ्लायओवर में भी स्लैब डालने का काम आज किया जाना है, तो यहां पर बाधक मंदिर को भी जल्द शिफ्ट करने के जो निर्देश पिछले दिनों कलेक्टर ने अपने अवलोकन के दौरान दिए थे, उस पर भी जल्द अमल किया जाएगा। वहीं खजराना फ्लायओवर की भी एक लेन पहले तैयार की जा रही है, जिस पर से अगले दो महीने बाद यातायात चालू करने के भी प्रयास हैं, क्योंकि इस चौराहा पर भी यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है और अभी फ्लायओवर निर्माण के कारण शाम के वक्त रोजाना ही जाम की स्थिति रहती है।
दूसरी तरफ लवकुश चौराहा पर दो फ्लायओवरों के निर्माण एक साथ चल रहे हैं। पहला फोरलेन फ्लायओवर, जिसका काम 6 महीने पहले शुरू किया था और यह सुपर कॉरिडोर को एमआर-10 से जोड़ेगा। यानी सीधे एमआर-10 से एयरपोर्ट और सुपर कॉरिडोर जाना आसान होगा। अभी चौराहा पर काफी देर तक वाहनों को रूकना पड़ता है। वहीं लवकुश चौराहा पर डबल डेकर का काम भी पिछले दिनों प्राधिकरण ने शुरू करवाया। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक तय समय में इस डबल डेकर ब्रिज का काम भी पूरा कर दिया जाएगा। वहीं जो फोरलेन का ओवरब्रिज बन रहा है उस पर भी प्रयास हैं कि एक लेन मार्च अंत तक शुरू कर दी जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved