• img-fluid

    बाणगंगा नाले पर नया रेल पुल बनाने का काम शुरू

  • July 19, 2024

    • दो लूप लाइन बिछाने के लिए बनाना पड़ रहा है ब्रिज

    इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास स्थित बाणगंगा नाले पर रेलवे ने नए उच्चस्तरीय पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा था, क्योंकि पुल बने बगैर स्टेशन में बनने वाले दो नए प्लेटफॉर्म के लिए रेल लाइन नहीं बिछ सकेगी। यह काम उज्जैन-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है, जिसके टेंडर पिछले साल बुला लिए गए थे। हालांकि, तब रेलवे का फोकस दोहरीकरण कार्य पूरा करने में था, इसलिए पुल बनाने का काम अब शुरू हो पाया है। सबसे पहले पोकलेन मशीन की मदद से नाले में जमा गाद और कचरा हटाकर पाइलिंग की जा रही है। इसके लिए एक पाइलिंग मशीन लगाई गई है। पिलर निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गई है।

    हालांकि, आगामी दिनों में यदि तेज बारिश हुई, तो नाले के काम में व्यवधान पैदा होगा। माना जा रहा है कि ब्रिज बनने में कम से कम छह-सात महीने लग सकते हैं। ब्रिज बनने से बाणगंगा क्रॉसिंग के पास से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक दो लूप लाइन बिछ सकेंगी। पुल के अलावा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म बनाने के काम ने भी गति पकड़ी है। 2025 में ये काम पूरे होंगे।

    Share:

    हॉस्टलों में लापरवाही नहीं थम रही, बालिकाओं ने इन्दौर कलेक्टर से कैबिन में की गुप्त शिकायत

    Fri Jul 19 , 2024
    2 घंटे करती रहीं इंतजार, कर्मचारियों से लेकर एडीएम तक को नहीं बताई वजह इंदौर। बालक-बालिकाओं (boys and girls) के छात्रावास (hostels) में लापरवाही और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि कल एक और छात्रावास की बच्चियों को कलेक्टर (Collector) से मुलाकात कर अपनी आप बीती सुनानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved