इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास स्थित बाणगंगा नाले पर रेलवे ने नए उच्चस्तरीय पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा था, क्योंकि पुल बने बगैर स्टेशन में बनने वाले दो नए प्लेटफॉर्म के लिए रेल लाइन नहीं बिछ सकेगी। यह काम उज्जैन-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है, जिसके टेंडर पिछले साल बुला लिए गए थे। हालांकि, तब रेलवे का फोकस दोहरीकरण कार्य पूरा करने में था, इसलिए पुल बनाने का काम अब शुरू हो पाया है। सबसे पहले पोकलेन मशीन की मदद से नाले में जमा गाद और कचरा हटाकर पाइलिंग की जा रही है। इसके लिए एक पाइलिंग मशीन लगाई गई है। पिलर निर्माण की तैयारी भी शुरू हो गई है।
हालांकि, आगामी दिनों में यदि तेज बारिश हुई, तो नाले के काम में व्यवधान पैदा होगा। माना जा रहा है कि ब्रिज बनने में कम से कम छह-सात महीने लग सकते हैं। ब्रिज बनने से बाणगंगा क्रॉसिंग के पास से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक दो लूप लाइन बिछ सकेंगी। पुल के अलावा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म बनाने के काम ने भी गति पकड़ी है। 2025 में ये काम पूरे होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved