img-fluid

गांधी नगर के बड़े मेट्रो स्टेशन का काम शुरू, ट्रैफिक भी डायवर्ट

December 23, 2022

  • तीन तरफ से संचालित होगा स्टेशन, डिपो से भी रहेगी कनेक्टीविटी

इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर में बनने वाले सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन का काम तेजी से शुरू हो गया है। 230 मीटर का मैन केरेजवे बंद कर ट्रैफिक का डायवर्शन भी कर दिया है, जिसके चलते दोनों तरफ सर्विस रोड भी प्राधिकरण ने तैयार की है। अब अगले तीन से चार महीने तक यह हिस्सा बंद रहेगा, ताकि स्टेशन का निर्माण पूरा किया जा सके। अगले साल लगभग साढ़े 5 किलोमीटर के जिस प्रायोरिटी ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन लिया जाना है उस पर गांधी नगर सहित 6 स्टेशन आ रहे हैं। शेष 5 स्टेशनों का काम भी पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। गांधी नगर स्टेशन तीन तरफ से काम करेगा। आने-जाने के साथ ही डिपो के लिए भी मेट्रो इसी स्टेशन से जाएगी।

इंट्रो के मेट्रो प्रोजेक्ट में भी तेजी आई है और अड़़चनों को दूर किया जा रहा है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह लगातार जानकारी भी ले रहे हैं। इतना ही नहीं, कोच खरीदी, पटरियां बिछाने से लेकर अन्य महत्वपूर्ण टेंडरों को भी पिछले दिनों उन्होंने मंजूरी दी। 156 कोच की खरीदी इंदौर और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए की जाएगी। इसमें इंदौर मेट्रो के लिए 75 और भोपाल के लिए 81 कोच रहेंगे। दूसरी तरफ सुपर कॉरिडोर पर ही गांधी नगर से लगी 75 एकड़ जमीन पर विशाल मेट्रो डिपो का निर्माण भी चल रहा है, जहां पर मेट्रो ट्रैन खड़ी रहेंगी और वर्कशॉप से लेकर प्रशासनिक दफ्तर सहित अन्य सुविधाएं डिपो में होंगी।


विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप साढ़े 5 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर पहले तैयार किया जा रहा है, ताकि अगले साल सितम्बर में उस पर ट्रायल रन लिया जा सके, जिसके चलते गांधी नगर मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए सुपर कॉरिडोर के मैन केरेजवे के 230 मीटर के हिस्से को बंद भी कर दिया है, क्योंकि चलते ट्रैफिक में स्टेशन का काम संभव नहीं था। नतीजतन प्राधिकरण ने प्राधिकरण ने एक तरफ सीमेंट कांक्रीट और दूसरी तरफ डामरीकृत सर्विस रोड तैयार कर दी, जिस पर से अभी ट्रैफिक का डायवर्शन शुरू भी कर दिया है और अभी एयरपोर्ट जाने-आने वालों से लेकर प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट का पूरा वीवीआईपी मूवमेंट भी यहीं से होगा।

Share:

'बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 'बमबारी' कर दूंगा', ट्वीट कर दहशत फैलाने वाला छात्र गिरफ्तार, ये थी वजह

Fri Dec 23 , 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) पुलिस की एक संयुक्त टीम ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर बमबारी के एक ट्वीट के सिलसिले में एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताई हरकत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved