नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए समय समय पर कई सौगात देता रहता है। इसी कड़ी में अब जनरल डिब्बे में यात्रा करने वालों के लिए मात्र 20 रुपए में पूड़ी-सब्जी और अचार उपलब्ध कराने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने गरीब यात्रियों के लिए 20 रुपए में 7 पूड़ियां (175 ग्राम), आलू की सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) की इकॉनोमी मील शुरू की है। इसके अलावा 50 रुपए में स्नैक्स मील का मैन्यू भी शुरू किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पहले जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए 10 रुपए में 5 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार मिला करता था। कोविड काल में यह व्यवस्था गड़बड़ा गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved