गुना। शनिवार को शासकीय पीजी महाविद्यालय में सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि समय सीमा में काम को पूरा ईमानदारी से करें निश्चित सफल होंगे। जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक ने कहा कि सही दिशा में किया गया परिश्रम निश्चित सफलता दिलाता है। कलेक्टर द्वारा इस कार्यक्रम को च्च्भारत निर्माण कार्यक्रमज्ज् नाम दिया गया।
इसके तहत जिले के ऐसे बच्चे जो अपनी पारिवारिक एवं आर्थिक कठिनाइयों के कारण बाहर जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में असुविधा महसूस करते थे, उनकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शासकीय पीजी महाविद्यालय गुना के सहयोग से आदर्श परिवार एवं नालंदा संस्थान के द्वारा नि:शुल्क प्रारंभ की गई। जिसमें 124 बच्चों को एक टेस्ट के माध्यम से चयनित किया गया, उन्?हीं को संघ लोक सेवा आयोग एवं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इस कोचिंग में विषय विशेषज्ञ द्वारा सिविल सेवा के पाठ्यक्रम अनुसार तैयारी कराई जाएगी साथ ही जिले में स्थित विभिन्?न भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के द्वारा भी समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा एवं बच्चों को प्रेरित किया जाएगा।
आज संपन्न इस कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिविल सेवा प्रतियोगिताओं के बारे में बिन्दुवार जानकारी जैसे – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए तैयारी के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए और कैसे तैयारी करना चाहिए इस संबंध में तथ्यात्मक रूप से बिंदुवार जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हम बड़े शहरों में जाकर ही तैयारी करके यह परीक्षा पास कर सकते हैं। हम जिले में रहकर सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर तथा सही विषयों का चयन कर ऐसी परीक्षाओं की तैयारियां कर सफल हो सकते हैं। साथ ही अन्य परीक्षाओं मे भी सम्मिलित होते रहना चाहिए, जिससे अनुभव एवं आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्य पीजी महाविद्यालय बीके तिवारी एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग राजेंद्र जाटव द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। इस अवसर पर कोचिंग के संचालक राम लखन मीणा द्वारा कोचिंग की रूपरेखा, समय व पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम से पूर्व विषय विशेषज्ञ एसके सक्सेना पूर्व निदेशक दूरदर्शन ने कहा कि सही दिशा निर्धारित कर लक्ष्?य बनाएं एवं प्रोफ़ेसर सतीश चतुर्वेदी द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में टिप्स दिए। उन्?होंने बताया कि पढ़ें उससे ज्?यादा सोचें और जो सोचें उससे ज्?यादा लिखें, एकातंवास में रहकर नित्?य पढऩे का नियम बनाएं, सही समय पर सही जगह पर अपनी बात कहना और लिखना आना चाहिये। इस अवसर पर मुख्?य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरव खरे द्वारा भी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्?तव, मुख्?य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वीरेंद्र सिंह बघेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरव खरे तथा जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीणा, प्रोफ़ेसर विष्णु श्रीवास्तव सहित कोचिंग संचालक रामलखन मीणा व कोचिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, पत्रकारगण विशेष रुप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved