img-fluid

रातभर काम चला, सुबह 3.45 बजे एमटीएच अस्पताल में पहुंचा पानी

  • April 24, 2025

    • आज से न तो ऑपरेशन रुकेंगे न रुकेगा किसी का इलाज

    इंदौर। इंदौर नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग के अधिकारियों ने लक्ष्य के अनुसार काम करते हुए कल रातभर काम किया, तब जाकर आज सुबह 3.45 बजे एमटीएच अस्पताल में पानी पहुंच पाया। अब इस अस्पताल को हर दिन इसकी आवश्यकता से ज्यादा पानी मिल सकेगा। इस स्थिति के कारण न तो अब अस्पताल में ऑपरेशन रुकेगा और न ही किसी मरीज का इलाज रुकेगा।

    अग्निबाण द्वारा पिछले दो दिनों से इस अस्पताल के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से पानी की कमी के कारण इस अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। अस्पताल की व्यवस्थाओं को कायम रखने की स्वास्थ्य विभाग की कोशिश नाकाम हो रही थी। ऐसे में जब अग्निबाण ने मंगलवार के अंक में इस अस्पताल की समस्या को शहर के सामने रखा तो नगर निगम के अधिकारी जागे। इन अधिकारियों ने कल बुधवार को दावा किया था कि आज से एमटीएच अस्पताल को इसकी आवश्यकता के अनुरूप एक लाख लीटर पानी प्रतिदिन दे देंगे।


    अधिकारियों के इस दावे से जहां अस्पताल के डॉक्टर खुश थे, वहीं अग्निबाण इस दावे की हकीकत पर नजर रख रहा था। इस स्थिति का यह परिणाम था कि अस्पताल तक पानी पहुंचाने के लिए पिछले 48 घंटे से इस क्षेत्र के नर्मदा परियोजना के उपयंत्री प्रवीण शर्मा लगातार काम करवा रहे थे। कल भी रातभर काम चला। पहले तो नगर निगम के अधिकारियों का मानना था कि रात को 10 बजे तक हम अस्पताल को पानी दे देंगे, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में पूरी रात काम करते हुए आज सुबह 3.45 बजे अस्पताल तक पानी पहुंचाया गया। अब अस्पताल की पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। अस्पताल के एचओडी डॉ. नीलेश दलाल ने भी अस्पताल तक पानी पहुंच जाने की पुष्टि की है। अब पानी के कारण इस अस्पताल में न ऑपरेशन रुकेगा और न ही किसी का इलाज।

    रोके गए ऑपरेशन आज से होंगे शुरू
    डॉ. दलाल ने बताया कि पानी की कमी के कारण अस्पताल में पिछले आठ दिनों में जितने ऑपरेशन रोके गए हैं उन सभी ऑपरेशन को आज से शुरू कर दिया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि प्राथमिकता के साथ इन ऑपरेशन को पूरा किया जा सके। इन बचे हुए सभी ऑपरेशन को अगले तीन दिन के अंदर पूरा करने की कोशिश की जाएगी। अस्पताल की डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ. हेमलता झरवाड़े और मैनेजर डॉ. धर्मेंद्र जाट द्वारा अब आगे की व्यवस्थाओं को आकार दिया जा रहा है।

    Share:

    इंदौर बनेगा टैलेंट हब, एक हजार करोड़ का नया निवेश भी मंजूर

    Thu Apr 24 , 2025
    इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफेक्चरिंग, स्टार्टअप के साथ नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में भी आईटी कम्पनियां कर रही है निवेश, 27 अप्रैल की कॉन्क्लेव में शामिल होंगे देश-विदेश के प्रतिनिधि इंदौर। आईटी (IT) और इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) में इंदौर (Indore) लगातार तरक्की कर रहा है। वहीं अभी 27 अप्रैल को मध्यप्रदेश (MP) टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved