• img-fluid

    ड्रिंक से पहले ये न करे काम , वरना होगा मुस्किल

  • July 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । सेहत (Health) के लिए अच्छी ना होने के बावजूद (Despite )भारत (India) समेत (world) दुनिया (including) भर में लोग शराब (wine) पीते (drink) हैं लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे शराब से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि शराब किस तरह खाने से पहले और खाने के बाद आपके शरीर पर प्रभाव डाल सकती है.

    शराब सेहत के लिए अच्छी नहीं और हम सभी इससे सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी यह काफी हद तक दुनिया भर में अधिकांश लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है. शादी, पार्टी, डिनर और नाइट आउट जैसे कई मौकों पर लोग शराब का सेवन करते हैं.


    अव्वल तो शराब पीना ही ठीक नहीं लेकिन अगर आप पी रहे हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि आपकी सेहत को इससे कम से कम नुकसान हों. यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप शराब से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं और ड्रिंक से पहले कुछ खाना सही है या नहीं.

    कैसे दिल और दिमाग तक पहुंची है शराब

    जब हम शराब का पहला घूंट पीते हैं तो वह सबसे पहले पेट तक पहुंचती है. अगर हमने शराब पीने से ठीक पहले कुछ खाया है तो पेट पचाने की प्रक्रिया में पहले से ही उस भोजन को तोड़ने के काम में व्यस्त होता है. इसका नतीजा यह होता है कि शराब तेजी से शरीर में अवशोषित नहीं होती है.

    खाली पेट और भरे पेट पर शराब का होता है ऐसा असर
    पेट शराब को अवशोषित करता है लेकिन छोटी आंत (स्माल इंटेस्टाइन) की तुलना में धीमी गति से. इससे यह होता है कि अगर हमने कुछ खाया नहीं है तो शराब पेट से होकर तेजी से छोटी आंत तक पहुंच जाती है और ऐसे में वो तेजी से खून में मिल जाती है.

    Share:

    आ गई Hero की नई बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस

    Wed Jul 19 , 2023
    नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों के लिए अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल 2023 Xtreme 200S 4V को लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट बाइक को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है. आइए आपको हीरो की इस लेटेस्ट बाइक की कीमत के बारे में जानकारी देते हैं. हीरो की इस लेटेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved