नई दिल्ली (New Dehli) । सेहत (Health) के लिए अच्छी ना होने के बावजूद (Despite )भारत (India) समेत (world) दुनिया (including) भर में लोग शराब (wine) पीते (drink) हैं लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे शराब से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि शराब किस तरह खाने से पहले और खाने के बाद आपके शरीर पर प्रभाव डाल सकती है.
शराब सेहत के लिए अच्छी नहीं और हम सभी इससे सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी यह काफी हद तक दुनिया भर में अधिकांश लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है. शादी, पार्टी, डिनर और नाइट आउट जैसे कई मौकों पर लोग शराब का सेवन करते हैं.
अव्वल तो शराब पीना ही ठीक नहीं लेकिन अगर आप पी रहे हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि आपकी सेहत को इससे कम से कम नुकसान हों. यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप शराब से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं और ड्रिंक से पहले कुछ खाना सही है या नहीं.
कैसे दिल और दिमाग तक पहुंची है शराब
जब हम शराब का पहला घूंट पीते हैं तो वह सबसे पहले पेट तक पहुंचती है. अगर हमने शराब पीने से ठीक पहले कुछ खाया है तो पेट पचाने की प्रक्रिया में पहले से ही उस भोजन को तोड़ने के काम में व्यस्त होता है. इसका नतीजा यह होता है कि शराब तेजी से शरीर में अवशोषित नहीं होती है.
खाली पेट और भरे पेट पर शराब का होता है ऐसा असर
पेट शराब को अवशोषित करता है लेकिन छोटी आंत (स्माल इंटेस्टाइन) की तुलना में धीमी गति से. इससे यह होता है कि अगर हमने कुछ खाया नहीं है तो शराब पेट से होकर तेजी से छोटी आंत तक पहुंच जाती है और ऐसे में वो तेजी से खून में मिल जाती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved