• img-fluid

    ‘ज्ञानवापी जैसे शब्द का कुरान व इस्लाम में कहीं स्थान नहीं’ – भाजपा सांसद साक्षी महाराज

  • May 14, 2022


    उन्नाव । भाजपा सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने ज्ञानवापी को लेकर (With regard to Gyanvapi) कहा कि ज्ञानवापी जैसा शब्द (Word like Gyanvapi) कुरान व इस्लाम में (In Quran and Islam) कहीं स्थान नहीं पाता (Has No Place) ।

    सांसद बीघापुर तहसील के महाविद्यालयों में लैपटाप वितरित करने गए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अटक से कटक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। भारतीय संविधान के खिलाफ जो भी कुछ करेगा, उसपर संवैधानिक कार्रवाई होगी। ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान व इस्लाम में कहीं स्थान नहीं पाता। ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर, ज्ञान का कुआं। इस शब्द से ही स्पष्ट है कि वह स्थान भगवान शिव का है, जो ज्ञान के दाता हैं। इसलिये इस पर कोई विवाद नहीं है।

    सांसद ने कहा, कुतुबमीनार व ताजमहल की बात और है। मथुरा में जो मस्जिद है, वह आक्रांताओं ने तोड़कर बनवाई थी। कोर्ट में मामला है, जो भी निस्तारण होगा स्वीकार करेंगे। ताजमहल की विवेचना होगी। पुरातत्व विभाग जांच करेगा। जो होगा साक्षी महाराज की मांग पर नहीं, पुरातत्व विभाग की डिमांड पर होगा। मदरसे राष्ट्रवाद की तरफ चल पड़े तो हम स्वागत करेंगे।

    उन्होंने कहा कि ओवैसी क्या कहते हैं, इससे कोई मतलब नहीं। वह केवल मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। महंगाई बढ़ती जा रही यह ठीक है, लेकिन महंगाई कम करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कोई न कोई योजना बनाती रहती हैं।

    सासंद ने कहा कि भारत कांग्रेस मुक्त हो चुका है। अब देश की जनता कांग्रेस को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। गेहूं में जैसे कंडुआ रोग होता है। वैसे ही राजस्थान व छत्तीसगढ़ जैसी कुछ जगह कांग्रेस दिख रही है। झारखंड में भी जाने वाली है। उनके पास सोनिया व राहुल के अलावा तीसरा कोई विकल्प नहीं है। वह परिवारवाद से बाहर नहीं निकल सकते।

    Share:

    क्‍या यूक्रेन-रूस युद्ध से बढ़ रही महंगाई? जानिए क्‍या है इसकी वजह

    Sat May 14 , 2022
    नई दिल्ली । अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई(retail inflation) की दर 7.8 फीसदी रही। यानी, पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल भारतीय उपभोक्ताओं (Indian consumers) को रोजमर्रा की चीजें आठ फीसदी ज्यादा दाम पर मिलीं। खुदरा महंगाई की ये दर बीते आठ साल में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं रिजर्व बैंक(reserve Bank) द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved