भोपाल। मप्र में 21 हजार एकड़ सरकारी जमीन भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई है। अब इस जमीन पर गरीबों के आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं माफिया ने जमीनें छिनूंगा और गरीबों को दूंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में चौपाल के जरिए सीधे आम जनता से संवाद के दौरान दी। पूर्व विधानसभा क्षेत्र और उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की दो जनता चौपालों का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने पिछड़ी बस्ती में लोगों की तकलीफें सुनी और अपनी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मुखर्जी मंडल के तहत बलदी कोरी दफाई में आयोजित चौपाल में जनता को सरकार की योजनाएं बताईं। सीएम ने कहा कि हर गरीब के बच्चे को उच्च शिक्षा हासिल करने का पूरा अधिकार है। सरकार गरीब बच्चों की पढ़ाई को पूरा करने के लिए संकल्पित है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि राशन फ्री में बांटने पर कई लोगों के पेट मे दर्द होता है। इसीलिए हमने तय किया है कि टैक्स लेंगे और जरूरतमंदों को फ्री में राशन बांटेगे। कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को बंद कर दिया था, लेकिन हमने नए प्रयासों के साथ इस योजना को फिर से शुरू किया है।
हर बच्चे में बाबा साहेब, खूब पढ़ाओ
मुख्यमंत्री ने शहर में बस्तियों का दौरा किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के पीछे चंडाल भाटे की दलित बस्ती में शिवराज सिंह चौहान ने चौपाल लगाई। बेटियों को दुलार करते हुए मंच से कहा, हर बच्चे में बाबा साहेब हैं, इन्हें खूब पढ़ाओ। फीस की चिंता बिल्कुल मत करो। मामा है पूरी फीस मैं दूंगा। इस दौरान उन्होंने मंच से उतरकर महिलाओं के बीच उनकी समस्या सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा, अब प्रदेश में डाक्टरी की पढ़ाई हिंदी में होगी, ताकि गरीब का बच्चा भी डाक्टर बन सके। सिर्फ कान्वेंट स्कूल में पढऩे वाले या अंग्रेजी समझने वाले बच्चे ही डाक्टर नहीं बनेंगे। यह मौक गरीब के बच्चों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास निरंतर कर रही है। भाजपा सरकार के द्वारा एक करोड़ लोगों के संबल कार्ड बनाए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved