इंदौर । इंदौर का कांच मंदिर (Glass temple of Indore) न केवल भारत (India) में, बल्कि विदेशों (Overseas) में भी मशहूर (Famous) है । इसने हाल ही में अपने सौ साल पूरे किए हैं । इसके कांच बेल्जियम (Belgium) से मंगवाए गए तो कारीगर (Artisans) ईरान (Iran) से आए थे ।
आप किसी भी धर्म को मानते हों, लेकिन कुछ धार्मिक स्थलों पर जाकर मन अपने आप ही शांत होता है । ये मंदिर न सिर्फ अध्यात्म का प्रतीक होते हैं, बल्कि अपनी स्थापत्य कला, आर्किटेक्चर, बनावट और ख़ूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं । हर एक मंदिर पवित्रता और शांति का प्रतीक है । ऐसे ही देशभर में कई मशहूर मंदिर हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं । ऐसा ही एक मंदिर अहिल्यानगरी यानी इंदौर में भी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंदौर के ”कांच मंदिर” की।
इंदौर का कांच मंदिर न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी मशहूर है । इसने हाल ही में अपने सौ साल पूरे किए हैं । सर सेठ हुकुमचंद द्वारा इतवारिया बाजार में बनवाए गए इस मंदिर का पूरा इंटीरियर कांच से किया गया है, जिसके कांच बेल्जियम से मंगवाए गए तो कारीगर ईरान से आए थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved