img-fluid

अजूबा कार्ड : बीड़ी कुमारी weds कैंसर कुमार, खतरनाक शादी में मासूम बाराती, विवाह स्थल-श्मशान घाट…

December 25, 2024

नई दिल्‍ली। शादियों का सीजन अगले साल 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया (social media ) पर ऐसा वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है कि आपकी हंसी छूट जाएगी। पूरी डिटेल देखकर पसीने भी निकलेंगे… कार्ड की शुरुआत खतरनाक विवाह के मासूम बाराती… से की गई है। फिर श्लोकों के स्थान पर अमंगल गुटखा खाद्याम (social media) और सर्वव्यसनम जैसे अजीब वाक्य सूची लिखी गई है। विवाह दुर्भाग्यवती बीड़ी कुमारी का कैंसर कुमार से तय हुआ है। विवाह आयोजन स्थल पर श्मशान घाट लिखा है।

ऐसे कार्ड अकसर वायरल होते रहते हैं। इस बार शादियों के सीजन के बीच फिर से ऐसा ही एक वेडिंग कार्ड चर्चा में है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शादी का निमंत्रण अपने अनोखे और अजीबोगरीब तरीके के कारण चर्चा में है।

इंस्टाग्राम पर @vimal_official_0001 नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस अजीबोगरीब कार्ड को देख लोग इसका मजाक बना रहे हैं। कई लोगों ने इसे खतरनाक शादी कहा। वहीं, कई लोग कार्ड के शब्दों को देख काफी डर भी गए।



कार्ड पर क्या-क्या लिखा
वेडिंग कार्ड पर बोल्ड हेडर के साथ एक विचित्र वाक्य लिखा है-“ खतरनाक विवाह-मासूम बाराती। इसमें “अमंगल गुटखा खाद्याम ”, “ दुखमंकम” और “सर्वव्यासनम ” जैसे अजीब शब्दों की एक सूची शामिल है। कार्ड पारंपरिक शादी की बिल्कुल नकल है। वेडिंग कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के वर्णन भी बड़े विचित्र तरीके से किए गए हैं। लिखा है- दुर्भाग्यवती बीड़ी कुमारी उर्फ ​​सिगरेट देवी ” कुपुत्री “तंबाकू लाल जी और सुल्फी देवी” पता-“420 यमलोक हाउस, दुख नगर ” का विवाह ” कैंसर कुमार उर्फ ​​लाइलाज बाबू” कुपुत्र “गुटखा लाल जी और भांग देवी” पता- गलत रास्ता, व्यसनपुर (नशा प्रदेश)” से तय हुआ है।


कार्ड में और भी बेतुकी वाली बात यह है कि आयोजन स्थल को ” श्मशान घाट ” के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। शादी का समय ” अनिश्चित ” बताया गया है। निमंत्रण में मज़ाकिया ढंग से ” परिणय सूत्र की जगह आत्महत्या बंधन ” का का इस्तेमाल हुआ है। कार्ड के आखिर में प्रिंट के स्थान पर- बिहार के मझौल गांव का भी जिक्र है।

Share:

शराब और लॉटरी टिकट से इस प्रदेश ने की ताबड़तोड़ कमाई, सरकारी खजाने में आए करोड़ों रुपए

Wed Dec 25 , 2024
डेस्क: केरल सरकार के लिए लॉटरी इनकम के सबसे अहम स्रोतों में से एक है. इससे हर साल सरकारी खजाने में करोड़ों रुपए आते हैं. इस साल भी शराब और लॉटरी टिकट से केरल ने ताबड़तोड़ कमाई की है. विधानसभा में पेश किए आंकड़ों के अनुसार, केरल के दो मुख्य राजस्व स्रोत, शराब और लॉटरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved