• img-fluid

    करगिल युद्ध जीता पर एक काम नहीं कर पाए, जानें क्‍या चाहते थे आर्मी चीफ रहे जनरल वीपी मलिक

  • July 26, 2021

    नई दिल्ली। साल 1999 की गर्मियों में जब करगिल युद्ध(Kargil War) छिड़ा था तब जनरल वीपी मलिक भारत के सैन्य प्रमुख (Former Army Chief General VP Malik) थे। जनरल वीपी मलिक (General VP Malik) मानते हैं कि इसने भारत(India) और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच रिश्ते को एकदम बदलकर रख दिया। हालांकि, इस युद्ध में भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान को खदेड़ कर रख दिया था लेकिन एक मलाल जनरल वीपी मलिक के मन में आज भी बरकरार है। जनरल वीपी मलिक का मानना है कि सीजफायर (ceasefire) का ऐलान करने से पहले ही भारत सरकार को अपनी सेना को एलओसी से सटे पाकिस्तानी क्षेत्रों पर कब्जा (Occupation of Pakistani areas along the LoC) करने की इजाजत दे देनी चाहिए थी।
    ण्‍क इंटरव्‍यू में जनरल वीपी मलिक ने कहा, ‘जब युद्ध शुरू हुआ तब हमें कुछ भी नहीं पता था और हम पाकिस्तान की ओर से अचानक पैदा की गई स्थिति का सामना कर रहे थे। खुफिया तंत्र और सर्विलांस के फेल्योर की वजह से सरकार के अंदर घुसपैठियों की पहचान को लेकर काफी भ्रम की स्थिति थी। हमारी फ्रंटलाइन फॉर्मेशन घुसपैठ का पता लगाने में नाकामयाब रही थी और हमें उनकी लोकेशन के बारे में कुछ पता नहीं था। कुछ समय बाद भारतीय सेना करगिल में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हुई, तब उन्हें (सरकार) संघर्षविराम पर राजी होने से पहले, हमें LoC से सटे कुछ पाकिस्तानी क्षेत्रों पर कब्जा करने की इजाजत देनी चाहिए थी।’



    जनरल वीपी मलिक ने बताया कि कैसे करगिल युद्ध भारत-पाकिस्तान के बीच सुरक्षा संबंधी रिश्तों के लिए टर्निंग पॉइंट बना। उन्होंने बताया कि इस हरकत के बाद भारत का पाकिस्तान पर से भरोसा पूरी तरह से उठ गया। भारत को अब पता था कि पाकिस्तान बड़ी ही आसानी से किसी भी समझौते को तोड़ सकता है। उस समय देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भी यह बहुत बड़ा झटका था, जिन्हें यह समझने में थोड़ा वक्त लगा कि घुसपैठिए पाकिस्तानी आम नागरिक नहीं बल्कि वहां की सेना के जवान थे। वाजपेयी ने उस समय अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहे नवाज शरीफ से कहा था, ‘आपने पीठ में छुरा घोंप दिया।’
    मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले को लेकर जनरल मलिक ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान फिर से ऐसी हरकत करता है तो भारत को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इससे पाकिस्तान में डर पैदा होगा, जिसकी उसे समय-समय पर जरूरत है।’

    Share:

    कार पार्किंग के लिए योजना में छोड़ी जमीन कर डाली आवंटित

    Mon Jul 26 , 2021
    मामला भंवरकुआं चौराहा स्थित विष्णुपुरी से ट्रांसपोर्ट नगर लेफ्ट टर्न का… 15 सालों से नहीं हो सका चौराहा व्यवस्थित इंदौर। भंवरकुआ चौराहा के यातायात को 15 साल बाद भी व्यवस्थित नहीं किया जा सका है। अब एक बार फिर प्रशासन और निगम ने भंवरकुआ चौराहा को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू की है, मगर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved