क्राइस्टचर्च। गत चैम्पियन इंग्लैंड (England) ने आईसीसी महिला एकदिनी विश्व कप (ICC Women’s ODI World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल (second semifinal) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 137 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 293 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल व्याट ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 129 रन बनाए। वहीं सोफिया डंकले ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 60 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एमी जोंस ने 28 व सोफी इक्लेस्टोन ने 24 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल ने 3, मारिजने कप्प और मसाबाता क्लास ने दो-दो व अयाबोंगा खाका ने 1 विकेट लिया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 38 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मिगनन डू प्रीज ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। प्रीज के अलावा लारा गूडल ने 28, कप्तान सूने लुस, मारिजने कप्प और तृषा चेट्टी ने 21-21 रन बनाए।
इंग्लिश टीम की ओर से सोफी इक्कलेस्टोन ने 6 विकेट लिए, जबकि अन्या श्रुबसोल ने 2 व केट क्रॉस और चार्लोट डीन ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved