हैमिल्टन। बांग्लादेश (Bangladesh) ने सोमवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में चल रहे आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (ICC Women’s ODI World Cup) के 12 वें मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 09 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने फरजाना हक के 71 रनों के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 234 रन बनाए। फरजाना के अलावा शरमीन अख्तर ने 44, कप्तान निगार सुल्ताना ने 46 और शमिमा सुल्तान ने 17 व रुमाना अहमद ने 16 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से नशारा संधू ने तीन, फातिमा सना, निदा डार और ओमैमा सोहेल ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तानी टीम सिदरा अमीन (104) के शानदार शतकीय पारी के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन ही बना सकी। अमीन के अलावा नाहिदा खान ने 43 और कप्तान बिस्माह महरूफ ने 31 रन बनाया। इन तीनों के अलावा अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने निराश किया। बांग्लादेश की तरफ से फाहिमा खातून ने तीन, रूमाना अहमद ने दो और जहानआरा आलम व सलमा खातून ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved