विदिशा। नगर का पहला महिला शौचालय आम नागरिकों को समर्पित नगर पालिका एवं जन सहयोग से निर्मित नगर के पहले महिला शौचालय का शनिवार को उद्घाटन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा, नपा पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन, नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदगणण् नागरिक एवं व्यापारी आदि उपस्थित रहे। नगर में नगर पालिका एवं जन सहयोग से महिला शौचालय तैयार किया गया है नगर पालिका कोतवाली के पास स्थित पुराने अनुपयोगी शौचालय को तैयार कर महिला शौचालय में परिवर्तन कर सुंदर रूप दिया गया है।
यह शौचालय अत्याधिक स्वच्छ एवं सुंदर है इसमें महिलाओं के लिए वेस्टर्न इंडियन लैट्रिन सीट के अलावा पैड मशीन लगाई गई है। क्षेत्र में महिला शौचालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी शौचालय के पास ही नगर के व्यापारियों के लिए एक मूत्रालय की व्यवस्था भी की गई है। नगर पालिका मुख्य बाजार में कहीं भी शौचालय की व्यवस्था नहीं थी इस इस कार्य को पूरा करने हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संजय प्रजापति एवं नगरपालिका उपयंत्री अशोक राय द्वारा योजना तैयार कर आम लोगों से सहयोग मांगा गया।
जिसमें नगर के समाजसेवियों द्वारा शौचालय निर्माण हेतु टाइल्स, पेवर ब्लॉक, टिन शेड, सीमेंट, लैट्रिंग सीट, पैड मशीन उपलब्ध कराई गई। नगर में नवाचार का यह एक अच्छा संदेश है। जन जागृति से शौचालय तैयार कर आम लोगों को सौंप कर नगर विकास में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने नया प्रयोग किया गया। जिसकी शहर में सकारात्मक प्रतिक्रिया रही शौचालय को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी क्षेत्र के व्यापारियों ने ली एवं सहमति प्रदान की कि उनके द्वारा शौचालय की देखरेख एवं स्वच्छ रखने हेतु व्यवस्था की जावेगी। यदि आम लोगों का इसी तरह सुझाव रहा तो नगर के अन्य शौचालय एवं बगीचे पार्कों का भी जीर्णोद्धार की योजना तैयार की जावेगी सभी ने आम लोगों से ऐसे कार्यों में आगे आने की अपील की है ताकि शहर को साफ और सुंदर बनाया जा सके।
महिला टॉयलेट के निर्माण में शहर के समाजसेवी आए आगे
कबाड़ की तरह पड़ी इस टॉयलेट को महिला टॉयलेट में बदलने में समाजसेवी सीमा अग्रवाल, अन्नपूर्णा विमलेश सक्सेना, अनिता अनिल जैन, विनय सक्सेना, रंजीता रजनीश यादव, कीर्ति दीपू अग्रवाल, अरुणा मांझी, मंजरी जैन, जितेंद्र रघुवंशी,अभिनय वर्मा, श्रीमती लीला विष्णु नामदेव, पिंकी राजकुमार प्रजापति, संतोष नेमा, शैलेंद्र राजपूत, कीर्ति प्रजापति तेजसिंह ने सभी जरुरी सामग्री उपलब्ध कराकर जनसहयोग प्रदान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved