img-fluid

महिला टेस्ट : अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी, शतक से चुकीं शैफाली वर्मा

June 18, 2021
ब्रिस्टल। इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां जारी एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। एक समय 167 रनों पर कोई विकेट नहीं गंवाने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 187 रन पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। दिन का खेल खत्म होने पर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 04 और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।
भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की। शैफाली 167 के स्कोर पर 96 रन बनाकर केट क्रॉस की गेंद पर अन्या श्रुबसोल को कैच देकर आउट हुईं। शैफाली ने इस दौरान 152 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के लगाए।
शैफाली के आउट होने के कुछ देर बाद ही 179 के कुल स्कोर पर मंधाना नताली स्किवर का शिकार बनीं।मंधाना ने 155 गेंदों पर 14 चौके की बदौलत 78 रन बनाए।

इसके बाद भारतीय टीम को जल्दी-जल्दी तीन झटके लगे। पहले शिखा पांडेय बिना खाता खोले हीथर नाइट का शिकार बनीं, फिर मिताली राज भी 02 रन बनाकर एक्लेस्टोन का शिकार बनीं। हीथर नाइट ने इसके बाद पूनम राउत (02) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को एक और झटका दिया। एक समय 167 रन पर कोई विकेट नहीं खोने वाली भारतीय टीम ने 183 रन पर 05 विकेट खो दिए।
इंग्लैंड (England) की तरफ से हीथर नाइट ने दो,नताली स्किवर, केट क्रॉस और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले आज इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 396 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने सर्वाधिक 95 रन बनाए। नाइट के अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 66,सोफिया डंकले ने नाबाद 74, अन्या श्रुबसोल ने 47 और नताली स्किवर ने 42 रन बनाए।
भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 4,दीप्ति शर्मा ने तीन और झूलन गोस्वामी व पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

अफ्रीका में मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा, जानें क्‍या है खासियत

Fri Jun 18 , 2021
गाबोरेने। अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) सोने(Gold) और हीरों (Diamonds) जैसी बहुमूल्य वस्तुओं से भरा पड़ा था। हाल ही में अफ्रीकी देश बोत्सवाना (botswana) में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा(world’s third largest diamond) मिला है। डी बीयर्स पीएलसी की एक इकाई देबस्वाना डायमंड कंपनी (Debswana Diamond Company) ने 1 जून को बोत्सवाना (botswana) में 1,098 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved