• img-fluid

    Womens T20 World Cup: वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर न्यूजीलैंड हुआ मालामाल, भारत पर भी पैसों की बौछार

  • October 21, 2024

    नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका(New Zealand beat South Africa) को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024)के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा (Won the title by winning in the final)जमाया। 2009 और 2010 के फाइनल में हार झेलने के बाद कीवी टीम ने जरूर राहत की सांस ली होगी। न्यूजीलैंड का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब है, वहीं वह वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली कुल चौथी टीम बनी है। न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद आईसीसी ने उन पर पैसों की बौछार की। कीवी टीम ने टूर्नामेंट जीतने के साथ 21 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की। वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की भी चांदी हुई।

    आईसीसी ने इस बार वुमेंस क्रिकेट की प्राइज मनी में इजाफा करते हुए उसे मेंस क्रिकेट के बराबर किया था। वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए भी एक प्राइज मनी तय की थी। बता दें, 2024 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल 79.58 लाख डॉलर की प्राइज मनी का ऐलान किया था, जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 66.89 करोड़ रुपए बैठता है।

    आईसीसी ने यह पहले ही तय कर दिया था कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली कोई भी टीम खाली हाथ घर नहीं लौटेगी। आईसीसी ने सभी टीमों के लिए टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए 1,12,500 डॉलर की प्राइज मनी रखी थी जो तकरीबन 94.56 लाख रुपए बनती है।


    इसके अलावा ग्रुप स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर हर टीम को 31,154 डॉलर यानी 26.18 लाख रुपए मिले। वहीं ग्रुप में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के लिए 2.70 लाख डॉलर तो पांचवे नंबर पर रही टीमों को 1.35 लाख डॉलर का ईनाम रखा गया था।

    आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी

    इस हिसाब से न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में कुल 21.14 करोड़ रुपए की कमाई की। खिताब जीतने पर उन्हें 19.42 करोड़ रुपए मिले, वहीं ग्रुप स्टेज में उन्होंने तीन मैच जीते (78.54 लाख), इसके अलावा टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 94.56 लाख मिले।

    वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की टीम की 11.56 करोड़ रुपए की कमाई हुई। भारत सेमीफाइनल में तो अपनी जगह नहीं बना पाई, मगर उनके खाते में 3.74 करोड़ रुपए आए।

    वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की टीम की 11.56 करोड़ रुपए की कमाई हुई। भारत सेमीफाइनल में तो अपनी जगह नहीं बना पाई, मगर उनके खाते में 3.74 करोड़ रुपए आए।

    रैंकिंगटीमप्राइज मनी रुपए में (करोड़)
    विजेतान्यूजीलैंड21.4
    उप-विजेतासाउथ अफ्रीका11.56
    सेमीफाइनलिस्टऑस्ट्रेलिया7.66
    सेमीफाइनलिस्टवेस्टइंडीज7.4
    ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदानइंग्लैंड4
    ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदानभारत3.74
    ग्रुप स्टेज में चौथा पायदानपाकिस्तान3.47
    ग्रुप स्टेज में चौथा पायदानबांग्लादेश3.47
    ग्रुप स्टेज में पांचवा पायदानश्रीलंका2.08
    ग्रुप स्टेज में पांचवा पायदानस्कॉटलैंड2.08

    Share:

    Jammu-Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर सहित 7 की मौत, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

    Mon Oct 21 , 2024
    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) में आतंकियों (Terrorist) के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर (doctor) और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के हैं. इस अटैक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved