केपटाउन (Cape Town)। दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa women’s cricket team) ने सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को इंग्लैंड को 6 रन से हरा कर पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। अब उसका मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women’s cricket team) से रविवार को होगा, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने फाइनल मैच 26 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
मेग लैनिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें फाइनल तक पहुंचने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रन से हराया। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका को 10 विकेट से शिकस्त दी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। सेमीफाइनल में उन्होंने भारत को 5 रन से हराया।
दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह ग्रुप-A में दूसरे स्थान पर थे। पहले मैच में श्रीलंका के हाथों उन्हें 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया। तीसरे मुकाबले में प्रोटियाज टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली। आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में पहुंचे।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से एलिसा हीली इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने 57.00 की औसत के साथ 4 मैच में 171 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में एशले गार्डनर और मेगन शट्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 9-9 विकेट लिए हैं।
संभावित एकादश: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन।
दक्षिण अफ्रीका से लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स शानदार फॉर्म में हैं। प्रोटियाज टीम अपनी इस सलामी जोड़ी से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में शबनम इस्माइल और मरिजन कप्प की जोड़ी कमाल कर सकती है। कप्प ने इस विश्व कप में 7 विकेट लिए हैं।
संभावित एकादश: लौरा वोल्वार्ड्ट, तजमिन ब्रिट्स, मरिजन कप्प, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खा,का और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
अब तक दोनों देशों के बीच हुई आपसी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। दक्षिण अफ्रीकी की टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई है। आंकड़ों से स्पष्ट है कि ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। ऐसे में उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved