• img-fluid

    Women’s T20 World Cup: भारत का श्रीलंका के खिलाफ आज अहम मैच, हरमनीप्रीत करेंगी वापसी?

  • October 09, 2024

    दुबई। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) के अपने तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय टीम की कप्तान (Indian team captain) हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की इंजरी को लेकर उपकप्तान स्मृति मंधाना (Vice-captain Smriti Mandhana) ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह फिट हो गई हैं और श्रीलंका के खिलाफ बुधवार 9 अक्टूबर को दुबई में खेले जाने वाले टीम के तीसरे मुकाबले में खेल सकती हैं। मंगलवार को मंधाना ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट हो गई हैं। हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में गर्दन में तकलीफ के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौट गई थीं।


    भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। इससे टीम का नेट रन रेट ज्यादा अच्छा नहीं हुआ, क्योंकि न्यूजीलैंड से टीम पहला मैच बड़े अंतर से हारी थी। ऐसे में टीम पर टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर भारतीय टीम ने आज श्रीलंका को हरा दिया तो टीम टॉप 2 में पहुंच जाएगी। हालांकि, जीत के साथ-साथ हरमन एंड कंपनी का ध्यान इस बात पर भी होगा कि कैसे भी नेट रन रेट को सुधारा जाए, क्योंकि दो अंकों के बावजूद टीम पांच टीमों वाले ग्रुप में चौथे स्थान पर है। इतने ही अंक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के भी हैं, जो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर विराजमान हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।

    मंधाना ने दुबई में मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘हरमन ठीक हैं और कल का मैच खेलेंगी।’’ हालांकि, मंधाना ने ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, जो पाकिस्तान के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेल पाई थीं। मंधाना ने कहा, ‘‘पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है। उसके बारे में जानकारी कल ही मिल सकेगी।’’ मंधाना अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाई हैं। भारत को अब उस श्रीलंकाई टीम से भिड़ना है, जिसने भारत को एशिया कप के फाइनल में हराया था। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से भी गुजरना है। मंधाना ने यूएई की कंडीशन्स को लेकर कहा, ‘‘यहां के हालात उससे बहुत अलग हैं, जैसा हमने सोचा था। हम बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा।’

    Share:

    जो रूट ने इस मामले में की लारा और पोंटिंग की बराबरी, लेकिन अभी सचिन तेंदुलकर से हैं पीछे

    Wed Oct 9 , 2024
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड की टीम(England team) के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Legendary batsman Joe Root)रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड (record on record)बनाते जा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ (against pakistan)मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान भी जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडेन, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved