img-fluid

महिला टी20 विश्व कप 2024: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम घोषित

August 28, 2024

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने मंगलवार को यूएई (UAE) में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम (Indian team of 15 players) की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कप्तान बनाया गया है, जबकि स्मृति मंधाना को उप कप्तान चुना गया है।


विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को भी फिटनेस के आधार पर टीम में शामिल किया गया। टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। 23 मैचों के इस आयोजन में दुनिया की शीर्ष 10 महिला टीमें शामिल होंगी, जिन्हें पांच-पांच के दो समूहों में विभाजित किया गया है।

ग्रुप ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और स्कॉटलैंड शामिल हैं। प्रत्येक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा। वीमेन इन ब्लू को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, संजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर।
गैर-यात्रा आरक्षित: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा।

Share:

जय शाह निर्विरोध चुने गए आईसीसी के अध्यक्ष, एक दिसबंर से संभालेंगे पद

Wed Aug 28 , 2024
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI). के सचिव जय शाह (Jai Shah) निर्विरोध (Unopposed) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC) के अगले अध्यक्ष (Chairman) चुने गए हैं। वो एक दिसंबर 2024 से आईसीसी अध्यक्ष (ICC Chairman) का पदभार संभालेंगे। फिलहाल ग्रेग बार्कले वर्तमान आईसीसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved