img-fluid

Women’s T20 WC 2024: इस बार हमारी टीम सबसे मजबूज, टी20 विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर बोली

September 25, 2024

मुंबई । भारतीय पुरुष टीम (Indian Men’s Team)ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप(ICC T20 World Cup) जीता अब महिला टीम(Women’s Team) से ऐसा ही करिश्मा करने की उम्मीद(hoping for a miracle) है। हरमनप्रीत कौर लंबे समय से खिताब के करीब पहुंचकर चूकने के अहसास से परेशान हैं। भारतीय कप्तान को लगता है कि उनकी टीम ने तीन से 20 अक्टूबर तक यूएई में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में खिताब जीतने की दावेदारी पेश करने के लिए अच्छी तैयारी की है।

साल 2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से भारत केवल एक बार 2020 में फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है और तब वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे। भारत 2017 में महिला वनडे विश्व कप फाइनल भी खेला और वहां भी उप विजेता रहा। हरमनप्रीत दोनों टीमों का हिस्सा रहीं और उन्होंने 2020 टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व भी किया था। टी20 विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले हरनमप्रीत ने कहा, ‘‘यह सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसके साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। खिलाड़ी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं। हम पिछली बार इतने करीब आ गए थे और सेमीफाइनल (2023) में हार गए। हमारी सभी विभागों में तैयारी काफी अच्छी है।’’


जुलाई के अंत में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद से भारतीय टीम को खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एक व्यापक तैयारी शिविर में हिस्सा लिया जहां खिलाड़ियों ने फिटनेस और फील्डिंग में बहुत समय बिताया। ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां टीम अतीत में कमज़ोर रही है।

प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य कोच अमोल मजूमदार और मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड भी मौजूद थे। अब तक सभी टी20 विश्व कप में खेलने वाली हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘एशिया कप के दौरान हमने अच्छी क्रिकेट खेली, एक दिन चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं।’’

हरमनप्रीत ने अपने लगभग डेढ़ दशक के करियर में कई वैश्विक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें लगता है कि वह अब भी अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप की तरह ही उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि मैंने कई विश्व कप खेले हैं लेकिन मेरे अंदर उतना ही उत्साह है जितना 19 साल की उम्र में था।’’

Share:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के इस एक्टर के प्यार में पागल थीं शिल्पा शिंदे

Wed Sep 25 , 2024
मुंबई। ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) की विजेता शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) साल 2008 में शादी करने वाली थीं। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kahalaata Hai) के एक्टर के प्यार में पागल थीं। उन्होंने शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया था, शादी का जोड़ा भी खरीद लिया था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved