शारजाह। महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच शनिवार की रात सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवास ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हरा दिया और फायनल में जगह बनाई। सुपरनोवास के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें सलामी बल्लेबाज चामरी अटापट्टू की 67 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में सात छह विकेट पर 146 रन बनाए, जिसके जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी। अब सोमवार को इन्हीं दोनों टीमों के बीच महिला टी-20 चैलेंज का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
इससे पहले सुपरनोवास ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े, लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रिया पुनिया को 30 रन बनाकर सलमा खातुन की शिकार बनी। इसके बाद चामरी अटापट्टू ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और कुछ अच्छे शाट खेले, लेकिन 17वें ओवर में अटापट्टू 118 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गई। उन्होंने 48 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली।
इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए, लेकिन हरमनप्रीत ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और रन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गई। उन्होंने 29 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। सुपरनोवास ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से झूलन गोस्वामी, सलमा खातुन और हरलीन देओल को एक-एक विकेट मिले।
147 रन का पीछा करने मैदान पर उतरी ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत भी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की, लेकिन आक्रामक अंदाज में खेल रही डिएड्रा डिटन एस सेलमन की गेंद पर आउट हो गई। उन्होंने 15 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। इसके बाद रिचा घोष भी चार रन बनाकर पवैलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने दिप्ती शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 13वें ओवर में स्मृति अनुजा पाटिल की गेंद पर पवैलियन लौट गई। टीम को अगले ही ओवर में एक और झटका लगा और हेमलता चार रन बनाकर आउट हो गई।
इसके बाद हरलीन देओल ने दिप्ती के साथ अच्छे शाट खेले और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर वह राधा यादव की गेंद पर अनुजा पाटिल को कैच थमा बैठी। इसके साथ ही ट्रेलब्लेजर्स की जीत की उम्मीद भी कम हो गई। आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए चार रन बनाने थे और क्रीज पर नई बल्लेबाज सोफी एक्लेस्टोन थी। राधा यादव ने आखिरी गेंद उनके पैर पर डाली और ट्रेलब्लेजर्स के बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना पाई। ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाए और यह मैच सुपरनोवास ने दो रन से जीत लिया। सुपरनोवास की तरफ से राधा यादव और एस सेलमन ने दो-दो तथा अनुजा पाटिल ने एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ सुपनोवाज ने खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया, जबकि ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहले ही इस मैच में क्वालीफाई कर चुकी थी। अब खिताबी मुकाबला सोमवार को सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज की तीसरी टीम वेलोसिटी रन रेट के आधार पर खिताबी मुकाबले से बाहर हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved