नई दिल्ली। महिला टी20 एशिया कप 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, क्योंकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड सहित सात टीमें टूर्नामेंट में कुल 24 मैचों में भाग लेंगी, फाइनल मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।
मेजबान देश बांग्लादेश थाईलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा, जबकि भारत उसी दिन श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मलेशिया हैं। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है।
भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा। फिर भारतीय टीम तीन अक्टूबर को मलेशिया और चार अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी। लगातार दो दिन खेलने के बाद टीम सात अक्टूबर को पाकिस्तान के सामने होगी। भारत राउंड रॉबिन मैच में आठ अक्टूबर को बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से खेलेगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम 10 दिन में छह लीग मैच खेलेगी।
महिला एशिया कप 2022ः
भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव , के.पी. नवगीर
रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर
पाकिस्तानः बिस्माह मरूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तुबा हसन
रिजर्व खिलाड़ी: नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, उम्मे हानी और वहीदा अख्तर
श्रीलंकाः चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचहरिका सेवावंडी
मलेशियाः विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), मास एलिसा (वीसी), साशा आज़मी, ऐसा एलीसा, आइना हमीज़ा हाशिम, एल्सा हंटर, जमहीदया इंतान, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुसरी मुहुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिल्या नतास्या, नूर अरियाना नात्स्या, नूर दनिया स्यूहादा, नूर हयाती ज़कारिया।
बांग्लादेश (मेजबान) टीम की घोषणा अभी बाकी है।
संयुक्त अरब अमीरात टीम की घोषणा अभी बाकी है।
थाईलैंड टीम की घोषणा अभी बाकी है।
महिला एशिया कप 2022: देखें शेयडूल-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved