नई दिल्ली (New Delhi)। महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women’s T20 Asia Cup 2024) की शुरुआत 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच धमाकेदार मुकाबले से होगी। मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसील (एसीसी) (Asian Cricket Council – ACC) ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की।
भारत और पाकिस्तान दिन के दूसरे मैच के लिए मैदान में उतरेंगे, जबकि पहले दिन टूर्नामेंट के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सामना नेपाल से होगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत को यूएई और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं।
एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा तैयार और घोषित कार्यक्रम के अनुसार, प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 26 जुलाई को खेला जाएगा जबकि फाइनल 28 जुलाई को होगा। अपने अन्य मैचों में, भारत 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से खेलेगा। प्रारंभिक चरण में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे, जो 24 जुलाई तक जारी रहेंगे।
महिला टी20 एशिया कप 2024 का पूरा कार्यक्रम:
19 जुलाई: यूएई बनाम नेपाल; भारत बनाम पाकिस्तान
20 जुलाई: मलेशिया बनाम थाईलैंड; श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई: भारत बनाम यूएई; पाकिस्तान बनाम नेपाल
22 जुलाई: श्रीलंका बनाम मलेशिया; बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई: पाकिस्तान बनाम यूएई; भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई: बांग्लादेश बनाम मलेशिया; श्रीलंका बनाम थाईलैंड।
26 जुलाई: सेमीफाइनल 1; सेमीफाइनल 2
28 जुलाई: फाइनल।
मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे खेले जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved