img-fluid

ड्रग्स लाने और बेचने दोनों में महिलाओं का सहारा

January 07, 2024

फिर पकड़ाए एक आरोपी ने कबूला की पत्नी बेचती है नशा

इन्दौर। शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है और इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी आ गई हैं। नशा लाने और बेचने दोनों में महिलाओं का उपयोग हो रहा है। यह खुलासा फिर एक पकड़ाए आरोपी ने किया है।


मिनी मुंबई के नाम से विख्यात इंदौर शहर भी अब ड्रग्स का अड्डा बनता जा रहा है। यहां हर तरह का नशा आ रहा है। पुलिस ने पिछले साल जहां 250 से अधिक पैडलरों को गिरफ्तार किया है, वहीं 18 के खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई भी की है। 350 पैडलरों का डोजियर भी तैयार किया है, लेकिन फिर भी नशे पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। मोटी कमाई के चलते अपराधी इस धंधे में उतर गए हैं, वहीं महिलाओं की भी भूमिका लगातार सामने आ रही हैं। पिछले साल पुलिस ने एक दर्जन महिलाएं पकड़ी थीं, लेकिन दो दिन पहले खजराना पुलिस ने एक तस्कर अकरम उर्फ चीना को पकड़ा तो पता चला कि वह ड्रग्स अपनी पत्नी के माध्यम से नशा बेचता है। उससे हुई पूछताछ में पता चला कि शहर में राजस्थान से ड्रग्स लाने और बेचने दोनों के लिए महिलाओं का उपयोग हो रहा है। ड्रग्स लाने के लिए तीन हजार में महिलाओं को किराए पर साथ में लेकर जाते हैं और नशा लेकर आते हैं, जबकि कई तस्कर महिलाओं से ड्रग्स बिकवा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना है कि आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें ड्रग्स लाने के लिए किराए पर महिलाओं को ले जाने की बात सामने आई है।

Share:

शहर में फिर बदला मौसम, सुबह हल्की बूंदाबांदी

Sun Jan 7 , 2024
कल धूप निकलने से उछला था दिन का तापमान इन्दौर। शहर मौसम के मिजाज रोज बदलते नजर आ रहे हैं। कल कई दिनों बाद जहां बादल छंटे थे और धूप नजर आई थी, वहीं आज सुबह से एक बार फिर आसमान पर बादलों का कब्जा है। सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा, वहीं शहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved