नई दिल्ली । राज्यसभा में सदन के नेता (Leader of the House in Rajya Sabha) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि गुरुवार को (On Thursday) महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) राज्यसभा में (In Rajya Sabha) पेश किया जाएगा (Will be Presented) । जब हमारा यह सदन सर्वसम्मति से महिला आरक्षण विधेयक को पारित करेगा तो उससे एक संदेश जाएगा।
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने बताया कि लोकसभा में पारित होने के उपरांत बुधवार रात तक महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में आ सकता है। गुरुवार को यह विधायक सदन में पेश किया जाएगा और फिर पारित किया जाएगा। इस बीच सदन में पीयूष गोयल ने इसरो की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर जो हमारी महिला वैज्ञानिक है उनको मैं धन्यवाद भी देता हूं और बधाई भी देता हूं। हमने देखा है कि गत दिनों कैसे महिला वैज्ञानिकों ने अलग-अलग अंतरिक्ष कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाई। यह महिला वैज्ञानिक आज वास्तव में भारत का गौरव बनी है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम इन महिला वैज्ञानिकों को धन्यवाद के रूप में बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक का एक तोहफा देंगे। पीयूष गोयल ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित करने से विश्व में यह संदेश जाएगा कि यह देश बहुत कृतज्ञ देश है, यह देश महिलाओं का सम्मान करने में कोई कमी नहीं छोड़ता।
बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुए गोयल ने चंद्रयान मिशन की सफलता के लिए देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने इसरो का धन्यवाद करते हुए उनके द्वारा सफलतापूर्वक पूरे किए गए विभिन्न स्पेस मिशन का सदन में उल्लेख किया। पीयूष गोयल ने कहा कि स्वदेशी टेक्नोलॉजी का अधिकतम इस्तेमाल करते हुए भारत ने यह उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कम कर रहे हैं इसके लिए स्पेस मिशन भी सहयोगी होगा। मिशन चंद्रयान-3 से भी इसमें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी स्पेस टेक्नोलॉजी और स्पेस मिशन भारत को आगे ले जाने में मददगार साबित होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved