भोपाल। महिला शोषण के मामले में देश में बदनामी झेल रही मप्र सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग अब महिलाओं की समस्या सुनने का नया प्लेटफार्म शुरू रेडिया एप शुरू करने जा रहा। जिसके माध्यम से महिलाओं की समस्या सुनी जाएंगी। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं तथा जन-सामान्य के लिए सहभागिता संवाद का लाइव प्रसारण शुरू करने जा रही है। कार्यक्रम का पहला प्रसारण 8 फरवरी को दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य किया जाएगा। यह लाइव प्रसारण विभागीय सोशल मीडिया तथा आंगनवाड़ी.रेडियो एप पर प्रसारित होगा। कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं सहित स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा आदि विषयों पर संदेश की जानकारी विभागीय अधिकारियों और विषय-विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कोई भी प्रतिभागी चैट बॉक्स में जाकर अपने प्रश्न पूछ सकता है। प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार और चौथे मंगलवार को बालिकाओं से संबंधित विषय पर चर्चा, दूसरे और चौथे गुरुवार को महिला सशक्तिकरण, प्रथम और चौथे शनिवार को बाल संरक्षण तथा प्रथम एवं चौथे बुधवार को एकीकृत बाल विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी।
आंगनवाड़ी रेडियो पर प्रसारण
वोकल फॉर लोकल की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, विभागीय योजनाओं, संदेशों के प्रचार-प्रसार तथा व्यवहार परिवर्तन के लिए एंड्रायड एप आंगनवाड़ी.रेडियो तैयार किया गया है। यह ऑन-डिमांड रेडियो एप प्ले स्टोर पर आंगनवाड़ी.रेडियो के नाम से उपलब्ध है। जहां से इसे मोबाइल में डॉउनलोड किया जा सकता है। संभवत: मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है, जहां किसी शासकीय विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं, संदेशों के प्रचार-प्रसार तथा व्यवहार-परिवर्तन के लिये इस तरह की नवीन टेक्नॉलाजी का उपयोग करते हुए ऑन-डिमांड रेडियो एप तैयार किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved