img-fluid

वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत शुक्रवार से, जानें कहां देख सकेंगे लाइव? स्क्वॉड पर भी डालें नजर

February 20, 2024

नई दिल्ली: वूमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) यानी डब्ल्यूपीएल (WPL) के दूसरे एडिशन के लिए दिसंबर को प्लेयर्स ऑक्शन हुआ था. डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों के नाम रजिस्टर किए गए थे. वुमंस प्रीमियर लीग में 5 टीमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर हिस्सा लेंगी. 23 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. आइए जानते हैं वूमेंस प्रीमियर लीग में होने वाले इन मुकाबलों का लुत्फ आप कहां उठा पाएंगे.

वूमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबलों का लाइव लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स या हॉटस्टार एप पर नहीं उठा पाएंगे. स्पोर्ट्स 18 इन मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करेगा. वहीं, इंटरनेट के जरिए मैच का लुत्फ आप फ्री में जियो सिनेमा एप के जरिए उठा पाएंगे. डब्लयूपीएल के मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम और चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले होंगे. फाइनल 17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.


सभी टीमों का स्क्वॉड:

  • मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नैट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन.
  • दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लॉरा हैरिस, मारिज़ैन कैप, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटास साधु, एनाबेल सदरलैंड , अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी.
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स.
  • यूपी वारियर्स: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोप्पाधंडी यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना.
  • गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, त्रिशा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप , वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान.

Share:

संदेशखाली में जारी है सियासी संग्राम! पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे शुभेंदू अधिकारी

Tue Feb 20 , 2024
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना ज़िले के संदेशखाली गांव जाने से रोक दिया गया है. इसके बाद वह रास्ते में ही धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि वह सोमवार को कोलकाता हाई कोर्ट की इजाजत से वह मंगलवार को संदेशखाली जा रहे थे. उन्होंने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved