img-fluid

ग्रीन फील्ड कालोनी में यूआईसी के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

July 27, 2020

फरीदाबाद, 27 जुलाई । ग्रीन फील्ड कालोनी में टूटी -फूटी सडक़ों पर हुए गढ्ढे में मिटटी भरे जाने से नाराज पॉकेट की महिलाओं ने सोमवार को अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के खिलाफ सडक़ पर उतरकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मांग की कि इन टूटी- फूटी सडक़ों पर हुए गढ्ढे में मिटटी न भरा जाए, बल्कि सिमेंटेट और कंक्रीट से रिपेयरिंग किए जाए। इस मामले में यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण का कहना हैं कि सडक़ बनाने का कार्य जो भी होगा, अब कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद ही होगा।

प्रदर्शनकारी महिलाओं कल्पना गौड़, डा. स्वाति अग्रवाल ने बताया कि गेट नंबर -4 में सीमेंटेड बनी हुई और ठीक उसके सामने गेट नंबर पांच हैं जहां पर जगह-जगह गढ्ढे हुए पड़े हैं। उसमें आज अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के लोग मिटटी भर रहे थे जिसका वह लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि ये सभी महिलाएं यही के आसपास के मकानों में रहती हैं। विरोध का मुख्य कारण हैं कि जिस गढ्ढे में मिटटी भरे जा रहे हैं।

उसमें बारिश आने के बाद मिटटी कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं। इससे भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। यदि इसमें मिटटी नहीं डालते हैं तो उसमें बारिश का पानी भर जाता हैं, जिसमें गाड़ी का पहिया पड़ जाने के कारण आने जाने वाले लोगों के ऊपर उछल कर पड़ जाती हैं। उनका कहना हैं वह लोग यही चाहते हैं कि यहां हुए गढ्ढे को सीमेंट और कंक्रीटों से भरा जाए।

 

Share:

राजस्थान का राजनीतिक संकट

Mon Jul 27 , 2020
– प्रमोद भार्गव राजस्थान का सत्ता-संग्राम राजस्थान उच्च न्यायालय के बाद राजभवन पहुंच गया। न्यायालय ने कांग्रेस के 19 बागी विधायकों की याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष से यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। साफ है, अब अध्यक्ष सीपी जोशी सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को एकाएक अयोग्य घोषित नहीं कर पाएंगे? सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved